कौशाम्बी के युवक से इंस्ट्राग्राम पर इंग्लैंड की युवती ने की दिल्लगी,युवक से मिलने इंग्लैड से मुंबई पहुंची युवती

कौशाम्बी,

कौशाम्बी के युवक से इंस्ट्राग्राम पर इंग्लैंड की युवती ने की दिल्लगी,युवक से मिलने इंग्लैड से मुंबई पहुंची युवती,

यूपी के कौशाम्बी जिले के एक युवक से इंग्लैंड की एक युवती शोसल मीडिया इंस्ट्राग्राम पर दिल्लगी कर बैठी,युवती ने अचानक से उसे मुंबई आने की बात कही तो युवक परेशान हो गया,युवक से इंग्लैंड की युवती ने अपने पास लगभग 62 लाख इंडियन करेंसी लाने की बात भी कही है और जल्द से जल्द उसके गांव आने की भी बात कही है।

करारी थाना क्षेत्र के महेंद्र गांव निवासी आजाद ने बताया कि वह निजी वाहन चालक है, उसके पत्नी के दो बच्चे भी हैं, आजाद के मुताबिक, एक जुलाई को उसके एक परिचित ने उसके इंस्टाग्राम में एक मैसेज कर दिया। इसके बाद इंग्लैंड के लीवरपूल शहर में रहने वाली ग्रेस मोर्गन नामक युवती उसे मैसेज करने लगी।इंग्लैड के लीवरपूल शहर में रहने वाली एक युवती जिले के युवक से व्हाट्स एप चैट के जरिए दिल लगा बैठी।

इसके बाद इंग्लैंड के लीवरपूल शहर में रहने वाली ग्रेस मोर्गन नामक युवती उसे मैसेज करने लगी। इसके बाद दोनों के बीच इंस्टाग्राम में चैटिंग होने लगी। कथित ग्रेस मोर्गन ने बताया कि वह अविवाहित है और एक बैंक में मैनेजर है। उसकी मां का सोने का कारोबार है।

महज एक हफ्ते चैटिंग के बाद युवती ने इंग्लैंड से मुंबई आने का टिकट भेजकर युवक को भारत आने की खबर दी। यह भी बताया कि वह सोमवार को मुंबई आ चुकी है। जल्द ही उसके घर पहुंचने वाली है। इसे लेकर दो बच्चों के पिता की नींद उड़ गई है। मंगलवार को उसने पुलिस से शिकायत की।

आजाद ने बताया कि युवती ने उसे एक एयरलाइंस का टिकट को भेजा। जिसके मुताबिक, फ्लाइट को आठ जुलाई को मुंबई में लैंड होनी है। युवती मैसेज किया कि उसके पास भारतीय करेंसी का करीब 62 लाख रुपये का चेक है, जो पौंड में है। यहां अफसर ने उससे चेक पंजीकृत कराने को कहा है। इसके लिए उसकी मदद की जरूरत है। युवती ने आजाद से रुपये मांगे और उससे मिलने पर वापस कर देने की बात कही। इसे लेकर आजाद बेहद परेशान है।

यहां यह तथ्य महत्वपूर्ण है कि आठ पास युवक क्या इंग्लैंड की युवती से अंग्रेजी में चैट कर सकता है। इस पर युवक की कहना है कि उसके इंस्टाग्राम एकाउंट से उसके परिचित युवक ने चैटिंग की है। उसका कोई लेनादेना नहीं। फिलहाल यह जांच का विषय है। प्रभारी इंस्पेक्टर करारी आरएस साहू का कहना है कि प्रकरण अभी तक संज्ञान में नहीं है। पता कराकर प्रकरण की जांच कराई जाएगी।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor