शादी को सभी रस्मे हुई पूरी,चल रहा था अग्नि के सामने दुल्हा दुल्हन का फेरा,तभी आ पहुंची पहली पत्नी,देखे फिर क्या हुआ

प्रयागराज/कौशाम्बी,

शादी को सभी रस्मे हुई पूरी,चल रहा था अग्नि के सामने दुल्हा दुल्हन का फेरा,तभी आ पहुंची पहली पत्नी,देखे फिर क्या हुआ,

यूपी के प्रयागराज जिले के  पूरामुफ्ती थाना क्षेत्र के मंदरी गांव का एक युवक शादीशुदा होते हुए दूसरी शादी रचा रहा था। मंगलवार की रात वह बाकायदे बारात लेकर कौशाम्बी जिले के सरायअकिल थाना क्षेत्र के मुस्तफाबाद मुंजफ्ता पहुंचा। कन्या पक्ष ने बारात का स्वागत किया। शादी होते होते भोर हो गई। जब सात फेरे हो रहे थे उसी वक्त एक महिला पहुंचकर हंगामा करने लगी। उसने दावा किया कि जिस आदमी की शादी हो रही है वह उसकी पत्नी है। इस पर पुलिस आरोपी युवक व उसके भाई को थाने लेकर चली गई। फेरे पूरे नहीं हो पाए। दुल्हन के पिता ने आरोपी युवक सहित चार लोगों के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी थी, हालांकि, बाद में दोनों पक्षों ने समझौता कर लिया।

सरायअकिल थाना क्षेत्र के मुस्तफाबाद मुंजफ्ता निवासी रामभवन पुत्र राजकरन ने बताया कि उसने अपनी बेटी की शादी मंदरी गांव में नंदलाल से तय की थी। मंगलवार की रात नंदलाल बारात लेकर पहुंचा। बारातियों की आगवानी की गई। खुशियों के माहौल में जयमाल सहित अन्य सारी रस्म अदा की गईं। सुबह सात फेरों के समय दूल्हे नंदलाल की पहली पत्नी सात-आठ लोगों के साथ पहुंचकर हंगामा करने लगी।

उसने बताया कि नंदलाल से उसका विवाह हो चुका है। मामला कोर्ट में विचाराधीन है। नंदलाल चोरी से दूसरी शादी कर रहा है। हंगामे की जानकारी किसी ने यूपी-112 पुलिस को दे दी। सूचना पाकर पहुंची पुलिस नंदलाल के साथ उसके भाई कुंदल को भी लेकर थाने चली गई। इसके बाद थाने में पंचायत हुई। जहां दोनों पक्षों ने इस बात पर समझौता कर लिया कि आरोपी युवक कन्या पक्ष को विवाह में खर्च की गई पूरी रकम देगा। इस पूरे घटनाक्रम की चर्चा बुधवार को इलाके भर में दिनभर होती रही।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor