कौशाम्बी,
प्राथमिक स्कूल में गिरी आकाशीय बिजली,आकाशीय बिजली की चपेट में आकर छात्रा झुलसी,
यूपी के कौशाम्बी जिले में बारिश के दौरान आस्मां से कहर बरस रहा है,गुरुवार को प्राथमिक स्कूल परिसर में बारिश के दौरान आकाशीय बिजली गिर गई,आकाशीय बिजली की चपेट में आने से कक्षा 5 को छात्रा नंदिनी झुलस गई,तेज आवाज के साथ कड़की बिजली से नंदिनी डर गई और अपनी टीचर के पास जाकर चिपक गई,घटना के बाद टीचर नंदिनी को लेकर अस्पताल पहुंचे जहा उसका इलाज चल रहा है।
घटना सिराथू तहसील क्षेत्र के मलाक नींदूरा प्राथमिक स्कूल की है जहा सभी स्कूल बच्चे दोपहर का मिड डे मील खाने के बाद अपने बर्तन धुलकर वापस लौट रहे थे,तभी तेज आवाज के साथ आकाशीय बिजली कड़की और स्कूल परिसर में ही गिर गई,आकाशीय बिजली की चपेट में आकर कक्षा 5 का छात्रा नंदिनी झुलस गई और काफी डर भी गई।
घटना के बाद नंदिनी अपनी टीचर के पास गई और उनसे चिपक गई,जिससे टीचर के शरीर में भी आकाशीय बिजली का एहसास हुआ,जल्दी में छात्रा और टीचर को अस्पताल ले जाया गया,जहा नंदिनी का इलाज चल रहा है।