भरवारी रेलवे क्रासिंग पर ट्रक से गिरने लगा सामान,लोगो में पुल बनाए जाने और रास्ता बंद होने को दहशत

कौशाम्बी,

भरवारी रेलवे क्रासिंग पर ट्रक से गिरने लगा सामान,लोगो में पुल बनाए जाने और रास्ता बंद होने को दहशत,

यूपी के कौशाम्बी जिले के भरवारी रेलवे क्रासिंग पर लोहे के बड़े बड़े गार्डर ट्रक से गिराए जा रहे है,रेलवे के बड़े बड़े गार्डर गिरने के बाद लोगो में रेलवे क्रासिंग परमानेंट बंद हो जाने की दहशत व्यापत हो गई है।

भरवारी रेलवे क्रासिंग पर पुल बनाए जाने की काफी दिनों से मांग हो रही है,कई बार इसके लिए प्रदर्शन भी किया जा चुका है,यही नहीं डीएम को ज्ञापन देकर भी भरवारी में जाम की समस्या को खत्म करने के लिए प्रयास किए जाने की गुहार लगाई जा चुकी है,इसके बावजूद भरवारी कस्बे में जाम कर समस्या खत्म नहीं हो पा रही है।

वही रेलवे विभाग पूरे देश में रेलवे क्रासिंग रहित रेलवे लाइन पर 160 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से ट्रेन चलाने के लिए लगातार प्रयासरत है,लेकिन रेलवे क्रासिंग पर लोगो के आवागमन को लेकर रेलवे अपनी हाई स्पीड ट्रेन का संचालन नहीं कर पा रहा है जिसके लिए अब सभी समपार फाटक को रेलवे बंद कर रहा है।

इसी क्रम में भरवारी रेलवे क्रासिंग को भी किसी न किसी दिन बंद किया जाना है, लेकर न लोग इस पर अंडर पास ब्रिज और ओवरब्रिज के चक्कर में यहां कुछ भी नहीं बन पा रहा है,वही शुक्रवार को बड़े बड़े गार्डर ट्रक से उतारकर रेलवे स्टेशन परिसर में रखे जा रहे है,जिसे देखकर लोगो में रेलवे क्रासिंग बंद होने की दहशत व्यापत है।

हालांकि रेलवे के विश्वस्थ सूत्र बताते है कि यह अंडर पास ब्रिज अथवा ओवरब्रिज का कोई सामान नहीं है,बल्कि रेलवे क्रासिंग के दोनों तरफ हाईट गेज लगाया जाना है,जिससे बड़े वाहन इस क्रासिंग से गुजर न सके,जिसके लिए पहले रेलवे ने टैंपरेरी व्यवस्था कर दी थी,जिसके बाद अब परमानेंट हाइट गेज लगाने की व्यवस्था की जा रही है।

वही रेलवे क्रासिंग पर अंडर पास ब्रिज अथवा ओवरब्रिज बनाए जाने की कोई भी बात सत्य नहीं है और यह महज अफवाह है,इससे भरवारी के व्यापारियों को डरने की आवश्यकता नहीं है।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor