मासूम बच्ची को आया स्वप्न,मंदिर के पास की खुदाई,खुदाई में निकली हजारों वर्ष प्राचीन मूर्ति,पूजा पाठ शुरू

कौशाम्बी,

मासूम बच्ची को आया स्वप्न,मंदिर के पास की खुदाई,खुदाई में निकली हजारों वर्ष प्राचीन मूर्ति,पूजा पाठ शुरू,

यूपी के कौशाम्बी जिले में मासूम बच्ची को रात में आए स्वप्न के बाद मासूम ने मां झारखंडी देवी के मंदिर के पास खुदाई की,खुदाई के दौरान हजारों साल पुरानी मूर्ति निकली है,खुदाई में हजारों साल पुरानी मूर्ति निकलने की खबर जैसे ही लोगो को मिली तो ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई,एलजीओ ने मूर्ति की सफाई कर पूजा पाठ शुरू कर दिया।

मामला पश्चिम शरीरा नगर पंचायत के प्राचीन माँ झारखंडी मंदिर का है जहा मंदिर के पास ही खुदाई में हजारों साल पुरानी मूर्ति निकली हैं।नगर पंचायत पूरब पश्चिम शरीरा में स्थित प्राचीन झाड़खण्डी मंदिर का निर्माण कार्य शुरू है।इसी बीच एक मासूम बच्ची को स्वप्न आया कि मंदिर के पास खुदाई करो तो वहा मूर्ति निकलेगी,मासूम बच्ची ने सुबह पहुंचे मंदिर के पास खुदाई शुरू कर दी,खुदाई के दौरान हजारों साल पुरानी मूर्ति निकली है।

मूर्ति निकलने की जानकारी के बाद मौके पर ग्रामीणों की भीड़ लग गई लोगों में कौतूहल का विषय बना है।हजारों साल पुरानी प्राचीन माँ झारखंडी मंदिर का निर्माण पूरब शरीरा निवासी धीरेन्द्र सिंह ने शुरू कराया है। बीते दिनों भूमि पूजन होने के बाद मंदिर की नींव की खुदाई का काम शुरू किया गया था स्थानीय लोगों के अनुसार मंगलवार सुबह नींव की खुदाई के दौरान यहां भगवान लक्ष्मी नारायण जी की मूर्ति निकलीं है जिसे मंदिर परिसर में बने चबूतरे में रखकर लोग पूजा अर्चना कर रहे हैं।

 

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor