कौशाम्बी में भ्रष्टाचार चरम पर,ट्रांसफॉर्मर रखते ही भर भरा का टूटा नया फाउंडेशन, बाल-बाल बचे लोग

कौशाम्बी,

कौशाम्बी में भ्रष्टाचार चरम पर,ट्रांसफॉर्मर रखते ही भर भरा का टूटा नया फाउंडेशन, बाल-बाल बचे लोग,

उत्तर प्रदेश की योगी सरकार के सख्त आदेश और जीरो टॉलरेंस नीति को जिले का बिजली विभाग और उनके ठेकेदार पलीता लगाने से बाज नहीं आ रहे है,जिसके चलते भ्रष्टाचार इस सीमा पर पहुंच गया कि बिजली का ट्रांसफार्मर रखे जाने वाले फाउंडेशन ट्रांसफार्मर रखते ही भरभराकर ढेर हो गया,गनीमत रही कि वहा खड़े मजदूर और स्थानीय लोग बाल बाल बच गए,अन्यथा बड़ा हादसा हो जाता।

मामला नगर पालिका परिषद भरवारी के रोही बाइपास चौराहे पर का है जहा सैंता विद्युत उपकेन्द्र से सम्बंधित ठेकेदार रविवार की शाम को रोही बाईपास चौराहे पर बने नये ट्रांसफॉर्मर फाउंडेशन पर ट्रांसफॉर्मर उतार रहे थे। तभी अचानक क्रेन के जरीये ट्रांसफॉर्मर रखते ही फाउंडेशन भर भरा का गिर गया और ट्रांसफॉर्मर नीचे गिर गया। इस घटना में ट्रांसफॉर्मर उतार रहे लगे लोग बाल बाल बच गये ।

नगर पालिका भरवारी क्षेत्र के रोही सहित आसपास के इलाकों में बिजली आपूर्ति सही और सुचारू रूप से हो इसको लेकर सैंता विद्युत उपकेन्द्र के जिम्मेदारों द्वारा रोही बाईपास चौराहे पर एक 400 केवीए का नया ट्रांसफॉर्मर लगाया जाना था। इसे लेकर लगभग 15 दिनों पहले एक नया ट्रांसफॉर्मर रखने के लिए फाउंडेशन विभाग ने ठेकेदार के माध्यम से बनवाया था। रविवार की शाम को ट्रांसफॉर्मर आया और ठेकेदार उस नये बने ट्रांसफॉर्मर फाउंडेशन पर ट्रांसफॉर्मर उतरवा रहा था ,तभी अचानक से ट्रांसफॉर्मर का फाउंडेशन भरभरा कर गिर गया।

ट्रांसफॉर्मर फाउंडेशन टूटते ही फाउंडेशन निर्माण में हुई अनियमिता की पोल खुल गयी। दरअसल जिस ठेकेदार ने उस फाउंडेशन को बनवाया था उसने सिर्फ अपनी बचत के लिए चारों तरफ से ईट जोड़कर उसमें मिट्टी भरवाकर प्लास्टर करवा दिया था। नतीजा यह रहा कि रविवार को ट्रांसफॉर्मर रखते ही फाउंडेशन टूट गया। और ट्रांसफॉर्मर नीचे गिर गया। इस घटना में ट्रांसफॉर्मर उतारे में लगे लोग बाल बाल बच गये ।

इस मामले में मूरतगंज सैंता उपकेन्द्र के जेई अजीत जायसवाल का कहना है कि ट्रांसफॉर्मर फाउंडेशन बनाने की जिम्मेदारी ठेकेदार की होती है। उसने अपनी बचत के लिए खराब फाउंडेशन बनाया होगा। बिजली विभाग का काम है ट्रांसफॉर्मर फाउंडेशन में रखने से पहले सर्वे करवाना , बिना सर्वे के ट्रांसफॉर्मर में सप्लाई नही दी सकती है।उच्चाधिकारियों को मामले की जानकारी दे दी गयी है।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor