मामूली विवाद में हैवान बने पड़ोसी,5 साल के मासूम की जमकर कर दी पिटाई,इलाज के दौरान हो गई मौत

कौशाम्बी,

मामूली विवाद में हैवान बने पड़ोसी,5 साल के मासूम की जमकर कर दी पिटाई,इलाज के दौरान हो गई मौत,

यूपी के कौशाम्बी जिले में मामूली विवाद में पड़ोसी हैवान बन गए और 5 साल के मासूम की इतनी जमकर पिटाई कर दी कि मासूम बेहोश हो गया,जिसे इलाज के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया जहा इलाज के दौरान मासूम की मौत हो गई,मासूम की मौत से परिजनों में कोहराम मचा गया,घटना के बाद इसकी शिकायत पुलिस से की गई,शिकायत के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

मामला महेवाघाट थाना क्षेत्र के तिवारी का पुरवा गांव की है जहा रविवार की शाम महज भैंस चराने के विवाद में पांच साल के मासूम की बेरहमी से पिटाई की गई, जिससे उसकी मौत हो गई। भैंस चराने को लेकर विवाद के बाद मासूम को इतना पीटा गया कि वह बेहोश हो गया। इसके बाद आरोपी उसे उसी हाल में छोड़कर भाग गए। सूचना के बाद आनन-फानन उसे पीएचसी सरसवां में भर्ती कराया गया। सोमवार को हालत बिगड़ने पर उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृत मासूम की मां की तहरीर पर पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है।

तिवारी का पूरवा निवासी राज बाबू महाराष्ट्र के पुणे में रहते हैं। उनकी पत्नी शकुंतला देवी बच्चों के साथ गांव में रह रही है। परिवार चलाने के लिए शकुंतला खेतों में मजदूरी करती है। रविवार को शकुंतला खेत पर काम करने के लिए गई थी। शाम घर लौटी तो उसका पांच वर्षीय बेटा छोटका घर से थोड़ी दूर स्थित खेत में बेहोश पड़ा मिला। मासूम के सिर, हाथ-पैर और पेट पर चोट के निशान थे। रोती-बिलखती मां आनन-फानन में मासूम को लेकर सरसवां पीएचसी पहुंची, जहां उसका इलाज शुरू हुआ।

सोमवार को डॉक्टरों ने उसकी हालत गंभीर बताते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया, जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृत मासूम की मां शकुंतला की तहरीर पर पुलिस ने पड़ोसी रामभवन, बाबूलाल और ननबच्चा के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया और जांच में जुट गई है।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor