कौशाम्बी,
दिव्यांगजनों को निःशुल्क कृत्रिम अंग/सहायक उपकरण प्रदान करने के लिए विकास खण्ड स्तर पर किया जायेंगा शिविर का आयोजन,
यूपी के कौशाम्बी जिले में दिव्यांगजन को समाज की मुख्य धारा से जोडने के लिए दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं के प्रचार-प्रसार एवं दिव्यांगजन को उनकी आवश्यकतानुसार निःशुल्क कृत्रिम अंग/सहायक उपकरण प्रदान करने के उददेश्य से विकास खण्ड स्तर पर चिन्हाकन शिविर का आयोजन किया जा रहा हैं।
यह जानकारी जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी विकास वर्मा ने देते हुए बताया कि डीएम के निर्देशानुसार विकास खण्ड स्तर पर चिन्हांकन शिविर का आयोजन किया जा रहा हैं। विकास खण्ड मंझनपुर में 30 जुलाई 2024 को पूर्वान्ह 10ः30 से 03 बजे तक शिविर का आयोजन किया जायेंगा। इसी प्रकार विकास खण्ड-सरसवां में 31 जुलाई, विकास खण्ड-कौशाम्बी में 01 अगस्त, विकास खण्ड-नेवादा में 02 अगस्त, विकास खण्ड-चायल 03 अगस्त, विकास खण्ड-मूरतगंज में 05 अगस्त, विकास खण्ड-सिराथू में 06 अगस्त एवं विकास खण्ड कड़ा में दिनांक 07 अगस्त 2024 को 10ः30 से 03 बजे तक शिविर का आयोजन किया जायेंगा।
जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी ने बताया कि शिविर में विभाग द्वारा संचालित कृत्रिम अंग/सहायक उपकरण योजना के अन्तर्गत-दिव्यांगजन को उसकी आवश्यकतानुसार विषय विशेषज्ञ चिकिसक द्वारा स्वीकृत सहायक उपकरण यथा-ट्राईसाइकिल, व्हील चेयर, बैशाखी कान मशीन एवं अन्ध छडी आदि के साथ ही कृत्रिम हाथ, पैर तथा कैलीपर आदि दिये जाने के लिए दिव्यांगजनों का चिन्हॉकन किया जायेंगा।
इसी प्रकार शादी विवाह प्रोत्साहन पुरस्कार योजना के अन्तर्गत दिव्यांग दम्पत्ति को विवाह के उपरान्त पुरस्कार स्वरूप धनराशि प्रदान की जाती है, ऐसे दिव्यांगजन, जिनका विवाह गत वित्तीय वर्ष अथवा वर्तमान वित्तीय वर्ष में हुआ है, उनका चिन्हाकन किया जायेंगा। दुकान निर्माण/संचालन योजना के अन्तर्गत दिव्यांजन को रोजगार के लिए ऋण प्रदान किया जाना हैं, ऐसे दिव्यांग जो खोखा-गुमटी का संचालन कर रहें हैं, विभाग द्वारा ऋण प्रदान किये जाने के लिए चिन्हान्कन किया जायेंगा। दिव्यांग भरण पोषण अनुदान (दिव्यांग पेंशन) योजना के अन्तर्गत ऐसे दिव्यांगजन जो किसी कारणवश योजना का लाभ नही प्राप्त कर रहें, उन्हें पेंशन योजना से लाभान्वित कराये जाने के लिए चिन्हाकिंत किया जायेंगा।
इसके साथ ही अवशेष लाभार्थियों के पेंशन में आधार प्रमाणीकरण का कार्य पूर्ण कराया जायेंगा,यू0डी0आई0डी0 प्रोजेक्ट के अन्तर्गत सभी दिव्यांगजनों के स्वालम्बन कार्ड (यू0डी0आई0डी0) निर्गत किये जाने के लिए आवेदन पत्र एकत्रित किया जाएगा। शल्य चिकित्सा योजनान्तर्गत दिव्यांग बच्चें, जो पोलियों करेक्टिव सर्जरी/कॉक्लियर सर्जरी कराने के इच्छुक हो, उनका चिन्हॉकन कर सर्जरी करायी जायेंगी।