नगर पालिका भरवारी में भ्रष्टाचार की पोल खोलना जेई को पड़ा महंगा,अध्यक्ष ने जेई को हटाने के लिए डीएम को लिख डाला पत्र

कौशाम्बी,

नगर पालिका भरवारी में भ्रष्टाचार की पोल खोलना जेई को पड़ा महंगा,अध्यक्ष ने जेई को हटाने के लिए डीएम को लिख डाला पत्र,

यूपी के कौशाम्बी जिले के नगर पालिका परिषद भरवारी के वार्ड 25 पं. दीन दयाल उपाध्याय नगर के जिल्लापुर मोहल्ले में लगाई जा रही इंटरलॉकिंग ईट को घटिया बताना जेई को मंहगा पड़ गया,सभासद प्रतिनिधि की शिकायत पर जांच को पहुंचे जेई मनोज सिंह ने जांच में पाया कि इंटरलॉकिंग ईंट बेहद घटिया क्वालिटी की थी,जिसको हाथो से मसलने पर ही वह चूर चूर हो जा रही थी,जिसके बाद जेई मनोज सिंह ने ठेकेदार द्वारा घटिया ईंट से इंटरलॉकिंग सड़क का निर्माण कराए जाने की रिपोर्ट नगर प्रशासन और एडीएम अरुण कुमार गोंड को सौंपी।

इंटरलॉकिंग ईंट को जेई द्वारा ईट को घटिया बताये जाने के बाद तिलमिलाई नगर पालिका अध्यक्ष ने जेई पर निष्क्रियता का आरोप लगाते हुए हटाए जाने के लिए डीएम को पत्र भेज दिया है। अध्यक्ष की ओर से जेई के विरुद्ध पत्र लिखे जाने के बाद नगर पालिका के लोगों में तरह-तरह की चर्चाएं होने लगी हैं।वहीं बताया जा रहा है कि भ्रष्टाचार की यह इंटरलॉकिंग ईंट अध्यक्ष के करीबी के प्लांट से आई थी,जिसे घटिया बताने पर जेई को हटाए जाने का पत्र डीएम को लिखा गया है।

नगर पालिका परिषद भरवारी के वार्ड 25 स्थित जिल्लापर मोहल्ले में 110 मीटर इंटरलॉकिंग सड़क का निर्माण कराया जा रहा है। निर्माण में लग रही इंटरलॉकिंग ईट घटिया दर्जे की होने पर वार्ड के लोगों ने सभासद प्रतिनिधि विराट गुप्ता से शिकायत किया। शिकायत को गम्भीरता से लेते हुए सभासद प्रतिनिधि ने जांच कर घटिया ईंट से निर्माण की शिकायत ईओ राम सिंह और एडीएम अरुण कुमार गोंड से किया तो जेई मनोज सिंह मौके पर पहुंचे। उन्होंने ईट चेक किया तो वह मसलने से टूट रही थी। इस पर जेई ने ईंट को घटिया करार देते हुए ठेकेदार को फटकार लगाया। इतना ही नहीं उन्होंने मामले की रिपोर्ट ईओ राम सिंह, एडीएम अरुण कुमार गोंड को दिया।

बताया जा रहा है कि मामला नगर पालिका अध्यक्ष कविता पासी के संज्ञान में आया कि उनके करीबी के प्लांट से मंगवाई गई ईट जेई द्वारा फेल कर दिया गया है तो पर वह सन्न रही गई। आनन-फानन में उन्होंने डीएम को पत्र लिखकर जेई पर निष्क्रियता का आरोप लगाते हुए हटाए जाने की मांग कर डाली।

 

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor