कौशाम्बी,
जनपद के दिव्यांगजन पेंशन सम्बन्धी बैंक खाते को आधार से करायें लिंक,नही पेंशन में आएगी समस्या,
यूपी के कौशाम्बी जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी विकास वर्मा ने दिव्यांगजनों को सूचित किया है कि दिव्यांग व कुष्ठावस्था पेंशन की आगामी किश्त का भुगतान ‘‘आधार बेस्ड पेमेण्ट’’ प्रणाली के माध्यम से आधार लिंक बैंक खाते में होना है।
सभी दिव्यांगजन अपने बैंक से सम्पर्क कर अपने पेंशन सम्बन्धी बैंक खाते को आधार से ‘‘NPCI Mode’’ में जल्द से जल्द लिंक कराना सुनिश्चित करें, अन्यथा उनकी आगामी दिव्यांग पेंशन की धनराशि खाते में आन्तरित नहीं की जायेंगी।








