डीएम तक पहुंचा भरवारी में भ्रष्टाचार का मामला, 4 सभासदों ने डीएम से मिल की भ्रष्टाचार की शिकायत

कौशाम्बी,

डीएम तक पहुंचा भरवारी में भ्रष्टाचार का मामला, 4 सभासदों ने डीएम से मिल की भ्रष्टाचार की शिकायत,

यूपी के कौशाम्बी के नगर पालिका परिषद भरवारी में जारी भ्रष्टाचार का मामला गुरूवार को डीएम मधुसूदन हुल्गी तक पहुंच गया,नगर पालिका के सभासदों एवम सभासद प्रतिनिधियो ने भ्रष्टाचार की शिकायत डीएम मधुसूदन हुल्गी से की है,सभासदों ने लिखित रूप में भ्रष्टाचार की शिकायत डीएम से की है,डीएम ने तत्काल फोन कर ईओ राम सिंह को फटकार लगाई है,और संबंधित ठेकेदार पर कार्यवाई करने का निर्देश दिया है।जिससे भन्नाए ठेकेदार ने भ्रष्टाचार की पोल खोलने वाले सभासद प्रतिनिधि पर ही वसूली का आरोप लगाते हुए पुलिस से शिकायत की है।

मामला नगर पालिका परिषद भरवारी के वार्ड नंबर 25 पंडित दीन दयाल उपाध्याय नगर मूरतगंज का है जहाँ सड़क और नाली निर्माण में जमकर धांधली की जा रही है,इंटरलॉकिंग सड़क निर्माण में घटिया इंटरलॉकिंग ईंट के प्रयोग की शिकायत स्थानीय लोगो ने सभासद प्रतिनिधि विराट गुप्ता से की,जिसके बाद सभासद प्रतिनिधि ने मौके पर जाकर जांच की तो इंटरलॉकिंग ईट बेहद घटिया क्वालिटी की निकली और वह हाथ में लेते ही भर भराकर चूर हो जा रही थी,जिसकी शिकायत सभासद प्रतिनिधि ने ईओ राम सिंह और एडीएम अरुण कुमार गोंड से की,शिकायत के बाद जांच को पहुंचे जेई मनोज सिंह ने हाथ में लेकर ईंट को चेक किया तो वह हाथ से ही मसलकर चूर हो जा रही थी,जिसकी रिपोर्ट जेई ने ईओ और एडीएम को भेज दी।

जेई द्वारा जांच कर रिपोर्ट भेजे जाने के बाद ईओ राम सिंह ने तत्काल संबंधित ठेकेदार को ईंट को हटाने जा निर्देश दिया। वही जानकारी मिल रही है कि वह इंटरलॉकिंग ईंट अध्यक्ष कविता पासी के किसी करीबी के प्लांट से आई थी,जिसके बाद अध्यक्ष कविता पासी ने ईंट को घटिया बताने वाले जेई मनोज सिंह को ही नगर पालिका से हटाने के लिए डीएम को पत्र भेजा है।

वही नगर पालिका भरवारी के वार्ड नम्बर 25 के सभासद प्रतिनिधि विराट गुप्ता, वार्ड नम्बर 16 के सभासद सानू कुशवाहा , वार्ड नम्बर 11 के सभासद प्रतिनिधि सुनील कुमार, वार्ड नम्बर 20 के सभासद प्रतिनिधि मनीष मौर्य ने भ्रष्टाचार की शिकायत पर डीएम मधुसूदन हुल्गी से की है, शिकायत सुनने के बाद डीएम ने फोन पर ईओ राम सिंह को फटकार लगाई है। और कहा कि ठेकेदार के खिलाफ नगर पालिका ने क्या कार्यवाही की।

वही इंटर लॉकिंग के निर्माण में घटिया क्वालिटी की ईट लगाने के मामले में भ्रष्टाचार की पोल खोलने वाले सभासद प्रतिनिधि विराट गुप्ता को ठेकेदार ने धमकी देते हुए कहा कि जिस तरह से काम हो रहा है उस तरह से काम होने दो। नही तो तुम्हारे खिलाफ काम में बाधा डालने के क्रम में थाने में मुकदमा लिखवा दूंगा। साथ ही ठेकेदार ने वार्ड के कुछ लोगों भी धमकाते हुए कहा कि यदि मेरा काम रूका और मेरा नुकसान हुआ तो पूरे मोहल्ले के लोगों के खिलाफ मुक़दमा लिखा दूंगा । पीड़ित सभासद प्रतिनिधि ने वार्ड के लोगों के साथ मिलकर फिर से डीएम से मिलने की बात कही है।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor