कौशाम्बी,
महिला से चेन स्नेचिंग मामले को गंभीरता से नहीं लेने वाले दो सिपाहियो को एसपी ने किया लाइन हाजिर,
यूपी के कौशाम्बी जिले में 22 जुलाई को बाइक सवार महिला के साथ चैन स्नैचिंग की घटना हुई थी। महिला कोखराज थाना क्षेत्र के शहजादपुर पुलिस चौकी गई थी ,जहां पर महिला द्वारा सिपाही विमल कुमार व सोनू यादव से शिकायत की गई। घटना इनकी बीट का होने के बावजूद न तो इन्होंने कंट्रोल रूम को सूचना दी और न ही उच्चाधिकारियों को बताया न ही लुटेरों की धड़ पकड़ के लिए कोई प्रयास किया।
महिला सम्बन्धी अपराध में उक्त सिपाहियो द्वारा तत्परता पूर्वक कार्यवाही न करने व लापरवाही बरतने पर तत्काल प्रभाव से एसपी बृजेश कुमार श्रीवास्तव ने दोनो सिपाहियो को निलंबित कर दिया है और प्रारंभिक जांच सीओ कौशाम्बी को दी गयी है।








