नगर पालिका भरवारी में व्याप्त भ्रष्टाचार की सभी 25 वार्डो के सभासदों ने डीएम से मिलकर की शिकायत,डीएम ने जांच टीम की गठित,3 दिन में मांगी रिपोर्ट

कौशाम्बी

नगर पालिका भरवारी में व्याप्त भ्रष्टाचार की सभी 25 वार्डो के सभासदों ने डीएम से मिलकर की शिकायत,डीएम ने जांच टीम की गठित,3 दिन में मांगी रिपोर्ट,

यूपी के कौशाम्बी जिले के नगर पालिका परिषद भरवारी में व्याप्त भ्रष्टाचार एवम घटिया निर्माण की शिकायत सभासदों ने डीएम मधुसूदन हुल्गी से की थी,जिसके बाद भन्नाए ठेकेदार और उसके मुंशी ने सभासद प्रतिनिधि और स्थानीय लोगो को SC/ST एक्ट में मुकदमा लिखाने की धमकी दी है,ठेकेदार द्वारा पुलिस को शिकायती पत्र देने के बाद नगर पालिका के सभी वार्डो के सभासद एकत्रित हुए और डीएम मधुसूदन हुल्गी से मिलकर नगर पालिका में व्याप्त भ्रष्टाचार की पूरी कुंडली बताई,जिसके बाद डीएम ने एक जांच टीम गठित कर दी और टीम से तीन दिनों में जांच रिपोर्ट मांगी है।

नगर पालिका परिषद भरवारी में इस समय भ्रष्टाचार पूरे चरम पर है,किसी भी विकास के कार्य में जमकर कमीशनबाजी हो रही है जिसके चलते ठेकेदार सही से काम नहीं कर रहे है और घटिया सामग्री का प्रयोग कर विकास के नाम पर खानापूर्ति कर रहे है।ठेकेदारों ने बताया कि नगर पालिका में 40% कमीशन लेते है,जिसके बाद काम सही नही कर पा रहे है।

नगर पालिका क्षेत्र में खराब गुणवत्ता का कार्य देखकर मोहल्ले के लोग शिकायत कर रहे है लेकिन शिकायत पर कोई भी कार्रवाई नहीं हो रही है।जिसको लेकर वार्ड नंबर 25 पंडित दीन दयाल उपाध्याय नगर मूरतगंज के सभासद प्रतिनिधि विराट गुप्ता ने भ्रष्टाचार की शिकायत ईओ राम सिंह और एडीएम अरुण कुमार गोंड से की,शिकायत के बाद जांच को पहुंचे जेई मनोज सिंह ने पाया कि वास्तव में घटिया ईंट और अन्य सामग्री से सड़क का निर्माण किया जा रहा है,जिसकी रिपोर्ट जेई ने ईओ और एडीएम को दी है।

सूत्र बताते है कि घटिया क्वालिटी का इंटरलॉकिंग ईंट अध्यक्ष के किसी करीबी के प्लांट से आई थी,और जेई की रिपोर्ट आने के बाद नाराज नगर पालिका अध्यक्ष कविता पासी ने जेई मनोज सिंह को ही हटाने के लिए डीएम को पत्र लिख दिया।

वही शुक्रवार को नगर पालिका परिषद भरवारी के सभी 25 वार्डो के सभासद एवम सभासद प्रतिनिधि डीएम मिलने पहुंचे और डीएम से मिलकर नगर पालिका में व्याप्त भ्रष्टाचार की पूरी कुंडली खोल कर रख दी।जनप्रतिनिधियों की शिकायत पर डीएम ने एक जांच टीम का गठन कर दिया और टीम से तीन दिनों में जांच रिपोर्ट देने को कहा है।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor