कौशाम्बी,
बारिश के दौरान बिजली के खंभे में उतरा करंट,करंट से आवारा पशु की हुई मौत,
यूपी के कौशाम्बी जिले के नगर पालिका परिषद भरवारी के वार्ड नंबर 24 शहीद गुलाब सेन नगर में बिसुइ रोड पर एक आवारा पशु की बिजली के खंभे में उतरे करंट की चपेट में आने से मौत हो गई,पशु एक मौत की सूचना मोहल्ले के लोगो ने सभासद प्रतिनिधि तुषार केसरवानी को दी।
मोहल्ले के लोगो की सूचना पर पहुंचे सभासद प्रतिनिधि तुषार केसरवानी ने ईओ राम सिंह को इसकी जानकारी दी,जिसके बाद नगर पालिका की जेसीबी द्वारा मृत आवारा पशु के शव को अन्यत्र स्थान पर लेजाकर जमीन में गड्ढा खोदकर दफन कर दिया गया।








