कौशाम्बी,
तकीपुर गाँव में उल्टी, दस्त व बुखार के चलते एक हफ्ते में दो की मौत, दर्जन भर से ज्यादा लोग बीमार,
यूपी के कौशाम्बी जिले के सिराथू तहसील क्षेत्र के राला ग्राम सभा के मजरा तकीपुर गांव के लोग इन दिनों उल्टी दस्त व बुखार से पीड़ित है। जिसके चलते गाँव में एक हफ्ते में एक मासूम समेत दो लोगों की मौत हो गई है,वही गाँव के दर्जन भर से ज्यादा लोग इस गम्भीर बीमारी से पीड़ित है। गाँव के लोग गाँव में ही झोला छाप डाक्टर के साथ -साथ आसपास के प्राइवेट अस्पतालों में अपना इलाज करा रहे है।
सिराथू तहसील क्षेत्र के राला ग्राम सभा के मजरा तकीपुर गांव के लोग इन दिनों उल्टी दस्त व बुखार से पीड़ित है। गांव के लोगों की माने तो बीते हफ्ते भर पहले तकीपुर गाँव के ही रमेश रैदास की पांच वर्ष की बेटी परी की उल्टी, दस्त व बुखार से मौत हो गयी थी। इसके साथ ही गाँव के लगभग दो दर्जन से ज्यादा लोग अभी भी इस गम्भीर बीमारी से परेशान है। शनिवार को भी गाँव के सुभाष (20) पुत्र रामभवन की भी उल्टी, दस्त व बुखार के चलते मौत हो गयी। शनिवार की दोपहर को परिजनों ने संदीपन घाट में अंतिम संस्कार कर दिया।
गाँव के लोगों का कहना है कि पूरे गाँव में गंदगी का अम्बार है। साथ ही भीषण गर्मी के चलते पीने की पानी की समस्या है। ग्रामीणों की समस्या पर ग्राम सभा का प्रधान बिल्कुल ध्यान नही देता है। इसके साथ ही गाँव में एक दूकान डालकर बैठे झोलाछाप डाक्टर से गाँव के लोग इलाज करा रहे है। गाँव सरकारी स्वास्थ्य विभाग से फ़िलहाल अभी कोई टीम जांच को नही पहुंची है। जिसे लेकर ग्रामीणों में आक्रोश है।