तकीपुर गाँव में दो मौत के बाद जागा स्वास्थ्य विभाग, पहुंची डॉक्टरों की टीम,कैंप लगाकर किया इलाज

कौशाम्बी,

तकीपुर गाँव में दो मौत के बाद जागा स्वास्थ्य विभाग, पहुंची डॉक्टरों की टीम,कैंप लगाकर किया इलाज,

यूपी के कौशाम्बी जिले के सिराथू तहसील क्षेत्र के तकीपुर गाँव में हफ्ते भर में दो लोगों की मौत के बाद स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया, जिला स्वास्थ्य विभाग सहित सिराथू प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र के चिकित्सकों की टीम जांच को गाँव पहुंची और गाँव में पानी का सैंपल सहित लोगों के ब्लड सैंपल भी लिये। डिप्टी सीएमओ डा. सुनील सिंह ने नेतृत्व में डा. मुक्तेश्वर द्विवेदी, डिप्टी डेमोलाजिस्ट डा. अभिषेक,गजेंद्र त्यागी सहित सिराथू प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र की टीम तकीपुर जांच को पहुंची। और लोगो का इलाज किया।

डिप्टी सीएमओ डा. सुनील‌ सिंह ने बताया कि जांच के दौरान डायरिया जैसी‌ कोई चीज नही मिली है। क्योंकि डायरिया होता तो एक ही परिवार के कई लोगों को होता। फिलहाल पानी का सैम्पल टीम द्वारा लिया गया है। अभी तक जांच में गाँव में कुल तीन लोग गम्भीर बीमार मिले है जिसमें से दो लोग घर आ चुके है और एक लोगों का नवजीवन अस्पताल में इलाज चल रहा है बात हुई है वह भी सही है।एक दो दिन में वो भी डिस्चार्ज होकर घर आ जायेंगे।उन्होंने गांव के लोगो से अपील की है कि वह लोग साफ सफाई पर विशेष ध्यान दे,पानी को उबालकर ही पिए जिससे बीमारी का खतरा कम रहता है।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor