फर्जी आईडी पर रेल ई टिकट बनाकर बेचने वाले युवक को RPF ने किया अरेस्ट

कौशाम्बी,

फर्जी आईडी पर रेल ई टिकट बनाकर बेचने वाले युवक को RPF ने किया अरेस्ट,

यूपी के कौशाम्बी जिले में IRCTC की फर्जी आईडी बनाकर और उन आईडी पर रेलवे की ई टिकट बनाकर बेचने वाले युवक को RPF ने अरेस्ट किया है,रेलवे पुलिस ने आरोपी के पास से कई ई टिकट भी बरामद किया है।

सीनियर कमांडेंट RPF प्रयागराज के निर्देशन में रेलवे ई-टिकट की काला बाजारी करने वाले कौसर रजा सहज जन सेवा केंद्र दरिया पुर चौराहा के संचालक कौसर रजा पुत्र तस्लीम रजा निवासी ग्राम- अड़हरा थाना- करारी जनपद- कौशाम्बी को फर्जी आई. डी. पर तत्काल व सामान्य टिकट बनाकर बेचने के आरोप साबित होने पर समय दोपहर लगभग 03:00 बजे गिरफ्तार कर चालान किया गया है। आरोपी के पास से 11656/20 मूल्य के पांच टिकट बरामद हुए हैं।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor