कौशाम्बी,
संदिग्ध परिस्थितियों में मायके आई युवती ने फांसी के फंदे पर लटक कर दी जान परिजनों में मचा कोहराम,
यूपी के कौशाम्बी जिले में संदिग्ध परिस्थितियों में मायके आई युवती ने फांसी के फंदे पर लटक कर जान दे दी,युवती की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया,घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतका के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और जांच में जुट गई।
मामला करारी थाना क्षेत्र के अगियौना गांव का है जहा के निवासी बच्चा लाल की पुत्री कल्पना की शादी चार माह पहले मोकीमपुर निवासी उमेश कुमार के साथ हुई थी। पुलिस को दिए गए तहरीर में पिता बच्चा लाल ने बताया कि हैसियत के हिंसाब से उसने दहेज दिया था। आरोप है कि पति शादी के बाद से अतिरिक्त दहेज के लिए उसे लगातार प्रताड़ित करते थे।
उन्होंने बताया कि दो दिन पहले युवती अपने मायके आई हुई थी जहाँ पर सोमवार की शाम को युवती ने सुना घर देखकर कमरे में फांसी के फंदे पर लटककर जान दे दी है। इसकी जानकारी होते ही परिजनों में कोहराम मच गया है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं पिता ने शिकायती पत्र देकर कार्रवाई की मांग की है।