झारखंड के जमशेदपुर में मुंबई-हावड़ा मेल (12810) की 18 बोगियां पटरी,दो लोगो की मौत की सूचना,कई घायल

झारखंड,

झारखंड के जमशेदपुर में मुंबई-हावड़ा मेल (12810) की 18 बोगियां पटरी,दो लोगो की मौत की सूचना,कई घायल,

झारखंड के जमशेदपुर में मंगलवार सुबह 3.43 बजे मुंबई-हावड़ा मेल (12810) की 18 बोगियां पटरी से उतर गईं। डिरेल हुए डिब्बे बगल वाले ट्रैक पर खड़ी मालगाड़ी से टकरा गए। ट्रेन के 18 डब्बे पटरी से उतर गए। इस हादसे में दो लोगों की मौत की सूचना है जबकि 20 से ज्यादा लोग घायल बताए जा रहे हैं।

हादसा राजखरसवां और बड़ाबाम्बो के बीच हुआ है। घायलों को चक्रधरपुर स्थित रेलवे अस्पताल लाया जा रहा है। मौके पर रेलवे के अधिकारी मौजूद हैं।चक्रधरपुर रेल मंडल के सीनियर डीसीएम आदित्य कुमार चौधरी ने बताया कि रिलीफ ट्रेन और जिला प्रशासन की ओर से तमाम एंबुलेंस घटनास्थल पर पहुंच चुकी है,राहत एवम बचाव कार्य युद्ध स्तर पर किया जा रहा है,जल्द ही रेलवे ट्रैक को ठीक करने की व्यवस्था की जा रही है।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor