कौशाम्बी,
बाइक सवार पशु व्यापारी दो सगे भाइयों को अज्ञात वाहन ने कुचला,दोनो की दर्दनाक मौत,
यूपी के कौशाम्बी जिले में फतेहपुर से पशु खरीदने आए बाइक सवार दो सगे पशु व्यापारी भाईयो को अज्ञात वाहन ने कुचल दिया,हादसे में दोनो सगे भाइयों की दर्दनाक मौत हो गई,घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और जांच में जुट गई।
घटना सैनी कोतवाली क्षेत्र के अजुहा कस्बे के पास नेशनल हाइवे की है जहा फतेहपुर जिले के हथगाव से अझुआ पशु बाजार दो सगे भाई तौफीक और तौहीद बाइक से पशु की खरीददारी करने आए थे,तभी किसी अज्ञात वाहन ने उन्हें कुचल दिया,हादसे में दोनो की दर्दनाक मौत हो गई।घटना के बाद लोगो की भीड़ जमा हो गई।
घटना की सूचना पर पहुंची अजुहा चौकी पुलिस ने दोनो के घरों पर सूचना दी,और दोनो के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा और जांच में जुट गई।घटना की जानकारी मिलते ही मृतकों के परिजन रोते बिलखते घटनास्थल पर पहुंच गए।