कौशाम्बी,
भरवारी कस्बे में संदिग्ध परिस्थितियों में युवक की मौत,परिजनो में मचा कोहराम,
यूपी के कौशाम्बी जिले के भरवारी कस्बे में एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में बुधवार को देर शाम मौत हो गई,युवाकंकी कुछ दिन पहले ही सगाई हुई थी,युवक की अचानक हुई मौत से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।
मामला कोखराज थाना क्षेत्र के भरवारी क़स्बे का है जहा बुधवार की देर शाम संदिग्ध परिस्थितियों में मनी साहू पुत्र अशोक साहू उर्फ मस्ताना की मौत हो गयी। चर्चा है कि मनी शराब पीकर घर में आया था। जहां उसकी अचानक तबियत बिगड़ने पर परिजन अस्पताल ले गये जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद युवक को मृत घोषित कर दिया। युवक के मौत की सूचना से परिवार में कोहराम मच गया।