कौशाम्बी,
भरवारी में मतदान केंद्र के बाहर लगे प्रत्याशियो के कैंप पर लगी भीड़ को ITBP के जवानों ने लाठी पटककर भगाया,
यूपी के कौशाम्बी जिले के भरवारी में नेशनल इंटर कालेज मतदान केंद्र के बाहर प्रत्याशियो के लगे हुए कैम्प पर भारी भीड़ को ITBP के जवानों ने लाठी पटककर भगाया,और कैंप को 200 मीटर दूर लगाने का निर्देश दिया।
भरवारी में मतदान केंद्र के बाहर ITBP के जवानों की कार्यवाई के बाद कई प्रत्याशियो के समर्थको ने अपने कैंप को मतदान केंद्र के पास से हटा दिया और दूर बना लिया।इस दौरान हड़कंप की स्थिति बनी रही।








