जहरखुरानी का शिकार हुआ अधेड़,बेहोशी की हालत में बस चालक ने उतारा,लोगों ने भेजा अस्पताल,हुई मौत

कौशाम्बी,

जहरखुरानी का शिकार हुआ अधेड़,बेहोशी की हालत में बस चालक ने उतारा,लोगों ने भेजा अस्पताल,हुई मौत,

यूपी के कौशाम्बी जिले में सैनी बस स्टॉप से प्रयागराज जाने के लिए बस से निकला अधेड़ यात्री बस के अंदर जहरखुरानी का शिकार हो गया,मूरतगंज तिराहे पर बस चालक ने यात्री को बेहोशी हालत में बस से सड़क पर उतार दिया,बेहोश यात्री के बस से उतारे जाने के बाद मौके पर लोगों की भीड़ लग गई, मामले की जानकारी मिलते ही आसपास के लोगों ने इसकी सूचना एम्बुलेंस और पुलिस को दी,मौके पर पहुंची एंबुलेंस से बेहोश यात्री को इलाज के लिए मूरतगंज अस्पताल पहुंचाया गया, लेकिन तब तक अधेड़ की मौत हो गई। पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और जांच में जुट गई।

सैनी कोतवाली के साढो गांव निवासी नीरज मिश्रा उम्र 34 वर्ष पुत्र अवधेश मिश्रा प्रयागराज की बस में सवार होकर कहीं जा रहे थे,बस के अंदर नीरज जहरखुरानी का शिकार हो गए, जैसे ही बस मूरतगंज के तिराहे पर पहुँची बस यात्री नीरज मिश्रा को बेहोशी हालत पर चालक परिचालक ने बस से नीचे उतार दिया, बेहोशी हालत में नीरज सड़क पर गिर पड़े, आसपास के लोगों ने मामले की सूचना एंबुलेंस और पुलिस को दी।

मौके पर पहुंची एंबुलेंस ने नीरज को मूरतगंज अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टर ने उन्हें मृतक घोषित कर दिया, बस में नीरज के साथ क्या हादसा हुआ इसकी जानकारी नहीं मिल सकी,नीरज के साथ हुए हादसे की जानकारी मिलने के बाद उनका भतीजा मूरतगंज पहुंचा,उसने बताया कि उसके चाचा नीरज कई वर्षों से घर में नहीं रहते और वह घर के बाहर रहते थे ।घटना कैसी हुई है इस बारे में वह कुछ नहीं बता सके। मृतक के भतीजे रामकुमार मिश्र ने पुलिस को सूचना दी है,पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और जांच में जुट गई है।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor