टैबलेट के सही रख-रखाव न करने एवं खो जाने के कारण प्रधानाध्यापिका सस्पेंड

कौशाम्बी,

टैबलेट के सही रख-रखाव न करने एवं खो जाने के कारण प्रधानाध्यापिका सस्पेंड,

यूपी के कौशाम्बी जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कमलेंद्र कुशवाहा द्वारा कम्पोजिट विद्यालय पट्टीनरवर, विकास खण्ड मूरतगंज का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण में प्रधानाध्यापिका राबिया फरजाना से टैबलेट के सम्बन्ध में पूछा गया तो उनके द्वारा बताया गया कि शासन द्वारा उपलब्ध कराये गये टैबलेट प्राप्त हुआ था, परन्तु वह विद्यालय से खो गया था बाद में मिल गया है। कोई विद्यालय में फेंक कर चला गया था। निरीक्षण में बताया गया कि टैबलेट घर पर रखा हुआ है।

निरीक्षण के दौरान विद्यालय परिसर में बच्चे टहलते हुए मिले तथा टाइम एण्ड मोशन शासनादेश का पालन नहीं किया जा रहा था तथा समय सारणी भी अद्यतन कक्षा-कक्षों में चस्पा नहीं थी। एम०डी०एम० ससमय बच्चों को नहीं दिया गया। समय 12:30 बजे बच्चों को भोजन दिया गया। एम०डी०एम० गुणवत्तापूर्ण नहीं था। ऑनलाइन पंजिका में बच्चों की उपस्थिति का अंकन नहीं किया जाता है। इसके अतिरिक्त एम०डी०एम० पंजिका में उपस्थित वास्तविक छात्र संख्या से अधिक बढाकर अंकन किया गया।

इस विद्यालय में कम्पोजिट ग्राण्ट स्कूल की धनराशि रू0-75000/- के सापेक्ष कोई हिसाब नहीं दिखाया गया। निपुण विद्यालय बनाने के लिए विद्यालय में कोई कार्ययोजना नहीं बनायी गयी। विद्यालय में नामांकित 293 के सापेक्ष मात्र 149 बच्चे उपस्थित रहे। छात्र उपस्थिति में वृद्धि के लिए प्रधानाध्यापिका द्वारा न तो कोई कार्ययोजना बनायी गयी न ही कोई गम्भीर प्रयास किया गया। साथ ही इन्स्पायर अवार्ड एवं राष्ट्रीय आय एवं योग्यता आधारित परीक्षा के लिए बच्चों को जागरूक नहीं किया गया न ही कोई फार्म भराया गया।

राबिया फरजाना प्रधानाध्यापिका,कम्पोजिट विद्यालय पट्टीनरवर को तत्काल प्रभाव से निलम्बित कर दिया गया एवं विद्यालय में कार्यरत रेखा देवी, कमलेश कुमार, मान सिंह एवं विनीता यादव सहायक अध्यापक को शिक्षण कार्य में रूचि न लिये जाने के लिए कारण बताओ नोटिस निर्गत किया गया है।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor