कौशाम्बी,
भगवान भोलेनाथ को कांवड़ लेकर जल चढ़ाने गए कौशाम्बी के युवक की बाबा वैद्यनाथ धाम में भीड़ में दबकर हुई मौत,
यूपी के कौशाम्बी जिले से सावन मास में भगवान भोलेनाथ को कांवड़ लेकर जल चढ़ाने झारखंड के देवघर बाबा वैद्यनाथ धाम गए युवक की जल चढ़ाने के दौरान भीड़ में दबकर मौत हो गई,युवक की मौत की सूचना जैसे ही परिजनों को मिली तो कोहराम मच गया,परिजन मृतक का शव लेने के लिए झारखंड के लिए रवाना हो गए है।
मंझनपुर तहसील क्षेत्र के गणेशपुर गांव का रहने वाला शंकर दयाल पुत्र जवाहर उम्र लगभग 45 वर्ष सोमवार को कावड़ लेकर जल चढ़ाने बाबा वैद्यनाथ धाम देवघर झारखंड गया था,गुरुवार को वह जलाभिषेक के लिए बाबा धाम पहुंच गया,शंकर दयाल पुत्र जवाहर निषाद गुरुवार को जल चढ़ाने के दौरान भीड़ में दब गया और उसकी दम घुटने से मौत हो गई,पुलिस की सूचना पर परिजन झारखंड के लिए रवाना हो गए है।युवक की मौत से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।