कौशाम्बी,
भरवारी रेलवे फाटक 28,29,30 अगस्त को रेलवे विभाग रखेगा बंद, पुलिस भर्ती परीक्षा के दौरान 30 को होगी समस्या,
यूपी के कौशाम्बी जिले के भरवारी रेलवे फाटक को रेलवे विभाग 28,29 और 30 अगस्त को बंद रखेगा,रेलवे विभाग रेलवे क्रासिंग पर मरम्मत के कार्य के लिए 28 अगस्त की सुबह 6 बजे से 30 अगस्त की शाम को 7 बजे तक भरवारी रेलवे फाटक को बंद रखेगा,इन दिनों में लोग रोही बाईपास से आवागमन कर सकते है।
हावड़ा दिल्ली रूट पर भरवारी का रेलवे फाटक रेलवे विभाग द्वारा मरम्मती करण कार्य के चलते तीनों दिनों तक बंद रहेगा। यह जानकारी देते हुए भरवारी के रेलवे सीनियर सेक्सन इंजीनियर रेल पथ ने बताया है कि भरवारी रेलवे समपार संख्या 13 बी जो कि भरवारी रेलवे स्टेशन के यार्ड में स्थित है। 28-08-2024 एक सुबह 6 बजे से 30 अगस्त की शाम 7 बजे तक फाटक को पूर्ण से बंद रखेगा। ऐसी स्थिति में भरवारी रेलवे फाटक से होकर आने जाने वाले वाहन तीन दिनों तक भरवारी रोही बाईपास से जा और आ सकते है।
वही 30 अगस्त को भरवारी कस्बे के तीन कालेजों में होने वाली यूपी पुलिस भर्ती में शामिल होने वाले परीक्षार्थियों को समस्या का सामना करना पड़ेगा, परीक्षार्थियों को एक फाटक को पार करने के लिए दस किलोमीटर का चक्कर लगाकर परीक्षा केंद्रों पर जाना पड़ेगा।
वही अधिकारियो को भी दो कालेज चेक करने के बाद एक कालेज को चेक करने के लिए दस किलोमीटर का चक्कर लगाना पड़ेगा।