कौशाम्बी,
कौशाम्बी के युवक को गुजरात के युवक द्वारा अफ्रीका लेजाकर बेचने का आरोप,पीड़ित पत्नी ने डीएम,विदेश मंत्रालय,सहित उच्च अधिकारियों से लगाई मदद की गुहार,
यूपी के कौशाम्बी जिले के कड़ाधाम थाना क्षेत्र के म्योहरा दारानगर की रहने वाली एक महिला ने गुजरात के एक युवक पर उसके पति को अफ्रीका ले जाकर बेचने का आरोप लगाया है।पीड़िता ने मामले की शिकायत डीएम,एसपी समेत भारत सरकार के विदेश मंत्रालय में भी की है, लेकिन अभी तक उसकी कोई सुनवाई नही हुई।घर पर पीड़िता व उसके बच्चों का रो रो कर बुरा हाल है।ऐसे में पीड़िता ने सरकार से मदद की गुहार लगायी है।
कड़ाधाम थाना क्षेत्र के म्योहरा दारानगर निवासी सुमित्रा देवी पत्नी राजेश कुमार ने बताया कि उसका पति बोरिंग मशीन में काम करता था,इसी दौरान उसकी भेंट राजकोट गुजरात के रहने वाले कल्पेश कुमार मावजी से हुई।पीड़िता ने बताया कि कल्पेश ने उसके पति राजेश को अपने साथ काम करने के बहाने उसका बीजा- पासपोर्ट बनवाया और बोला कि मैं तुम्हे कांगो अफ्रीका लेकर चलूंगा, जहां तुम्हे भारतीय मुद्रा करीब सत्तर हजार रुपए प्रतिमाह मिलेगा।
कल्पेश उसके पति राजेश को करीब 16 माह पहले अफ्रीका के कांगों लेकर गया और वहाँ पर उसे दो माह का वेतन देकर दस माह का वेतन नही दिया, इतना ही नही उसका पासपोर्ट लेकर वहां से बिना बताए चला आया।पीड़िता ने जानकारी की तो उसे पता चला कि कल्पेश ने उसके पति को बेंच दिया और पैसा लेकर भाग आया।
पीड़िता का आरोप है कि कांगो में उसके पति को बंधक बनाकर काम तो करा रहे हैं, लेकिन न तो उसे पैसा दे रहे हैं और न ही उसका पासपोर्ट वापस कर रहे हैं।पीड़िता की माने तो कल्पेश उससे गालीगलौज करता है और उसके पति को कांगो में गिरफ्तार कराने की धमकी दे रहा है।पीड़िता ने मामले की शिकायत भारत सरकार के विदेश मंत्रालय समेत तमाम आलाधिकारियों से की लेकिन अभी तक किसी ने भी उसकी सुध नही ली है।जिससे पीड़िता व उसके बच्चों का हाल बेहाल है उन्होंने शासन- प्रशासन से मदद की गुहार लगाई है।