कौशाम्बी,
बिजली के खंभे से टूटकर गिरे तार से उतरे करंट से झुलस कर अधेड़ की मौत,परिजनो में मचा कोहराम,
यूपी के कौशाम्बी जिले में बिजली के खंभे से टूटकर गिर तार से उतरे कारण से झुलसकर अधेड़ की लौट हो गई,अधेड़ की मौत से परिवार में कोहराम मच गया।घटना के बाद पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और जांच में जुट गई है।
घटना सनदीपन घाट थाना क्षेत्र के इमामगंज की है जहा हरिलाल उम्र 45 वर्ष घर के बाहर चारपाई पर आराम कर रहा था, इसी दौरान अचानक छत के ऊपर से निकली 11000 की हाईटेंशन तार टूटकर गिरने से बिजली करंट से झुलस कर अधेड़ की मौत हो गई ।मौत से परिजनों में कोहराम मच गया, घटना की सूचना पुलिस को दी गई, मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और जांच में जुट गई है।








