कौशाम्बी में मासूम बच्ची के मुंह मे मिर्चा डाल कर पीटती थी बेरहम माँ,घटना का वीडियो वायरल,शिकायत पर पुलिस ने किया मामला दर्ज

कौशाम्बी,

कौशाम्बी में मासूम बच्ची के मुंह मे मिर्चा डाल कर पीटती थी बेरहम माँ,घटना का वीडियो वायरल,शिकायत पर पुलिस ने किया मामला दर्ज,

यूपी के कौशाम्बी ज़िले में दिल को झकझोर देने वाली एक घटना सामने आई है, जहा एक बेरहम और निर्दयी माँ अपनी ही दुधमुंही बेटी को बेरहमी से पीटती थी। इतना ही नही आरोप है कि उसके मुंह में मिर्च तक डाल देती है। मानवीयता की हदे पार करने वाली बेरहम माँ की इस क्रूर हरकत का खुलासा तब हुआ जब पति ने मोहल्ले वालों की शिकायत पर उसका चोरी से वीडियो बनाया। मासूम बच्ची के साथ क्रूरता का वीडियो सामने आने पर लोग हैरान है। वही पुलिस मुकदमा दर्ज कर जांच में जुट गई है।

मंझनपुर कोतवाली क्षेत्र के खेरवा (बरौला) निवासी सत्येंद्र कुमार बहराइच में सरकारी टीचर है। उनकी शादी करीब दो साल पहले श्वेता गौतम से हुई थी। शादी के बाद सब कुछ ठीक चल रहा था। लेकिन 10 माह पहले एक बेटी शानवी का जन्म हुआ। आरोप है कि इसके बाद श्वेता का व्यवहार बदलने लगा। जब सतेंद्र पढ़ने के लिए स्कूल चला जाता था, तो पत्नी दुधमुंही बच्ची को बेरहमी से पीटती थी। सतेंद्र के वापस आने पर मोहल्ले के लोगो ने बताया तो, सतेंद्र परिवार को लेकर गांव आ गया। लेकिन पत्नी के अंदर कोई बदलाव नही हुआ। जब उसने इस बात को परिवार से बताई तो किसी को भी इस बात पर भरोसा नही हुआ।

इस पर सतेंद्र ने अपने मोबाइल से छिप कर वीडियो बनाया। वीडियो में श्वेता मासूम बच्ची को पिटती दिख रही है। हालांकि पति का आरोप है कि बच्ची के मुंह में मिर्च ठूंस देती है। और रोने पर बच्ची को पिटती है।विरोध करने पर उसे भी जहर देकर मार डालने की धमकी देती है। सतेंद्र ने मासूम बच्ची की पिटाई का वीडियो पुलिसकर्मी को दिखाया तो हैरान रह गए। पीड़ित की तहरीर पर मंझनपुर पुलिस मुकदमा दर्ज कर आगे की जांच में जुटी है।

 

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor