CBI और एंटी करप्शन अधिकारी बनकर लोगो को ठगने वाले गिरोह के सरगना को कौशाम्बी की साइबर थाना पुलिस ने किया अरेस्ट

कौशाम्बी,

CBI और एंटी करप्शन अधिकारी बनकर लोगो को ठगने वाले गिरोह के सरगना को कौशाम्बी की साइबर थाना पुलिस ने किया अरेस्ट,

यूपी के कौशाम्बी जिले में भोले भाले लोगो को CBI और एंटी करप्शन पुलिस का अधिकारी बताकर ऑनलाइन ठगी करने वाले गैंग के सरगना भानु को कौशाम्बी जिले की साइबर थाना पुलिस ने अरेस्ट कर लिया है,आरोपी CBI और एंटी करप्शन अधिकारी बनकर लोगो से ठगी करता था।लोगो को जेल भेजने की धमकी देकर ठगी करता था। पुलिया ने उसके पास से 3 मोबाइल, फर्जी आधार कार्ड, 1.75 लाख कैश बरामदबाकी है। आरोपी भानू सिंह कानपुर के धौकलपुर गांव का रहने वाला है।

26.06.2024 को थाना साइबर क्राइम पर दिनेश केसरवानी ने शिकायती पत्र देते हुए पुलिस को बताया था कि 22.06.2024 को उनके मोबाइल पर एक कॉल आता है, जिसमें व्यक्ति स्वंय को एण्टी करप्शन का अधिकारी बताकर उनको डरा धमकाकर पकड़ने और जेल भेजने की धमकी देकर 107500/- रू0 की धोखाधड़ी कर ली थी, जिसके सम्बन्ध में थाना साइबर क्राइम पर मु0अ0सं0 02/24 धारा 419/420/467/468/471 भादवि व 66डी आईटी एक्ट पंजीकृत किया गया था। जिसके सम्बन्ध में एसपी बृजेश कुमार श्रीवास्तव ने साइबर क्राइम थाने को सफल अनावरण हेतु निर्देशित किया था।

इसी क्रम में साइबर क्राइम थाना पुलिस ने मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित प्रकाश में आये ठग भानू सिंह पुत्र रमेश सिंह निवासी धौकलपुर केशरवल थाना रनिया जनपद कानपुर देहात को मुखबिर की सूचना पर समदा रोड नहर पुलिया के पास से गिरफ्तार कर लिया। पुलिया ने भानू सिंह के पास से घटना में प्रयुक्त 03  एन्ड्रायड मोबाइल, 03  फर्जी आधार कार्ड और नगद रुपया बरामद किया है । विधिक कार्यवाही के पश्चात अभियुक्त को माननीय न्यायालय भेज दिया जहा आ यूएई जेल भेज दिया गया है।

साइबर थाना पुलिस द्वारा पूछतांछ करने पर आरोपी ठग भानू सिंह ने बताया कि हम लोग कूट रचना करके फर्जी नाम पते पर सिम खरीद कर लोगो को फोन करते है जिसमें स्वंय को सीबीआई या एण्टी करप्शन का अधिकारी बता कर लोगो को डरा धमकाकर टीम भेजकर उठवा लेने की धमकी देते है और पैसा की मांग करते है, हम लोग व्हाट्स एप की डीपी में गूगल से किसी अधिकारी की फोटो वर्दी में डाउनलोड कर के लगा लेते है। जिससे लोगो को डरा धमका सके। लोगो से पैसो को मांग करके मोटी रकम ऑनलाइन खाते में ट्रांन्सफर करवा लेते है। इसी तरह से जनपद कौशाम्बी से एक व्यक्ति से 107500/- रू० की धोखाधड़ी की गयी थी।इसके अतिरिक्त प्रदेश के कई जनपदों में भी इसके द्वारा धोखाधड़ी की गई है।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor