कौशाम्बी,
पुलिस जीप से उतरकर दो मुलजिम के फरार होने से हड़कंप,एक को पुलिस ने दौड़ाकर पकड़ा,एक हुआ फरार, तलाश में पुलिस जुटी,
यूपी के कौशाम्बी जिले में पुलिस की लापरवाही का एक मामला सामने आया है जहां मोबाइल चोरी के आरोप में पकड़कर पूछताछ के लिए लाये गए दो युवक पुलिस चौकी के बाहर से ही पुलिस जीप से उतरकर फरार हो गये,युवक के फरार होने के बाद पुलिस के होश उड़ गये,पुलिस फरार युवक की तलाश में जुट गई और एक युवक को पकड़ लिया वही दूसरा युवक पुलिस को नहीं मिला।पुलिस आरोपी को पकड़कर लिखापढ़ी में जुटी हुई है।
मामला संदीपन घाट थाना क्षेत्र के मूरतगंज चौकी का है जहा सराय अकिल थाना क्षेत्र के तिलहापुर में एक युवक को पुलिस ने पकड़ा और पकड़े गए युवक की निशानदेही पर संदीपन घाट थाना क्षेत्र के मितुवापुर से एक युवक को पुलिस ने पकड़ा और पूछताछ के लिए मूरतगंज चौकी ले आई।पुलिस के सभी लोग मूरतगंज चौकी के अंदर चले गए तभी मौका पाकर दोनों आरोपी युवक पुलिस जीप से उतरकर भाग गए।
थोड़ी दी बाद पुलिस के सिपाही जब वापस उसे लेने पहुंचे तो युवक फरार हो चुके थे,आरोपी युवक के फरार होने से पुलिस टीम में हड़कंप मच गया,पुलिस टीम ने आरोपी की तलाश की और एक युवक को पकड़ लिया और लिखापढ़ी कर रही है, जबकि दूसरा युवक फरार हो गया,पुलिस दूसरे युवक की तलाश में जुटी हुई है।
वही गौर किया जाए तो पुलिस चौकी में कई CCTV कैमरे लगाए गए है,आरोप है कि पुलिस के लोग ही कैमरे वसूली के चलते बंद कर देते है,यदि CCTV कैमरे सही होते तो पुलिस को आरोपी को पकड़ने में आसानी होती।