कौशाम्बी में तैनात चकबंदी अधिकारी एवं पेशकार को कार्य में लापरवाही पर डीएम ने किया सस्पेंड,

कौशाम्बी,

कौशाम्बी में तैनात चकबंदी अधिकारी एवं पेशकार को कार्य में लापरवाही पर डीएम ने किया सस्पेंड,

यूपी के कौशाम्बी डीएम मधुसूदन हुल्गी ने शिकायतकर्ता की शिकायत एवं शिकायत की जांच के बाद आई आख्या के आधार पर चकबंदी अधिकारी एवं पेशकार को कार्य में लापरवाही पर सस्पेंड कर दिया है।

शिकायतकर्ता आनन्द कमार पुत्र अजय कुमार निवासी ग्राम-महमूदपुर मनौरी परगना व तहसील-चायल के शिकायती प्रार्थना पत्र में चकबन्दी अधिकारी, चायल द्वारा विभिन्न वाद पत्रावलियों में अनियमतिता की शिकायत की जॉच एडीएम (न्यायिक), कौशाम्बी से कराई गई।

एडीएम (न्यायिक) कौशाम्बी प्रबुद्ध सिंह ने अपनी जॉच आख्या  18.10.2024 में उल्लेख किया है कि शिकायतकर्ता का कथन है कि उससे चकबन्दी अधिकारी द्वारा वाद के निस्तारण हेतु धनराशि की माँग की गई है। जॉच अधिकारी द्वारा शिकायतकर्ता को सुना गया। जाँच अधिकारी द्वारा जॉच में किसी प्रकार का लाभ शिकायकर्ता के प्रकरण/वाद में प्राप्त करना परिलक्षित होना नहीं पाया गया। जाँच अधिकारी ने अन्य पत्रावलियों की जाँच में पाया कि अन्य वादों में प्रक्रियात्मक त्रुटिकारित की गई है जिसके लिये पेशकार एव पीठासीन अधिकारी के विरूद्व कार्यवाही किया जाना उचित है।

चकबन्दी अधिकारी मिथिलेश कुमार सम्प्रति जनपद-मिर्जापुर व न्यायालय लिपिक धर्मेन्द्र सिंह सम्प्रति जनपद-प्रयागराज की अपर जिलाधिकारी (न्यायिक), कौशाम्बी, की जॉच आख्या दिनांक 18.10.2024 के क्रम में डीएम ने सम्बन्धित कार्मिक को निलम्बित किये जाने की संस्तुति की है।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor