स्कूली बच्चों को लेकर भरवारी आ रही स्कूल बस का पहिया हुआ बस से अलग,कई बच्चों के घायल होने की सूचना

कौशाम्बी,

स्कूली बच्चों को लेकर भरवारी आ रही स्कूल बस का पहिया हुआ बस से अलग,कई बच्चों के घायल होने की सूचना,

यूपी के कौशाम्बी जिले में भरवारी कस्बे के एक स्कूल की बस स्कूली बच्चों को लेकर भरवारी स्कूल आ रही थी तभी अचानक बस का पिछला पहिया निकल कर बाहर हो गए,जिससे अचानक अनियंत्रित हो गई और पलटते पकते बची,दुर्घटना में सड़क किनारे खड़े एक बच्चे के हाथ टूटने की सूचना है वही कई अन्य बच्चों के घायल हो।हादसे के बाद लोगो की भीड़ लग गई,ग्रामीणों ने घायल स्कूली बच्चों को नजदीक के अस्पताल में भर्ती कराया है।

घटना मंझनपुर कोतवाली क्षेत्र के नारा गांव के पास की है जहा भरवारी कस्बे में स्थित BJP के पूर्व विधायक के स्कूल की बस स्कूली बच्चों को लेने गई थी,वह स्कूली बच्चों को लेकर भरवारी स्कूल आ रही थी,तभी अचानक बस का पिछला पहिया निकल गया,जिससे बस अनियंत्रित हो गई और पलटते पलटते बची,हादसे के दौरान बस की स्पीड अधिक नहीं थी अन्यथा बड़ा हादसा हो जाता,हादसे में सड़क के किनारे खड़े एक बच्चे के हाथ टूटने और कई अन्य स्कूलोंबच्चों के घायल होने की सूचना है,घटना के बाद ग्रामीणों ने सभी स्कूली बच्चों को नजदीक के अस्पताल में इलाज कराया और पुलिस को सूचना दी।

घटना की सूचना मिलते ही स्कूली बच्चों के परिजन दाऊद कर घटनास्थल पर पहुंचे और अपने अपने बच्चों को लेकर घर चले गए।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor