कौशाम्बी,
क्या हुआ जब छेड़छाड़ से परेशान कालेज की छात्रा को पुलिस से नही मिला इंसाफ,छात्रा ने जहर पीकर दे दी जान,
यूपी के कौशाम्बी जिले में कॉलेज की छात्रा ने छेड़छाड़ से परेशान होकर पुलिस से शिकायत की,लेकिन पुलिस ने मामले को गंभीरता से नहीं लिया और पतेशाना छात्रा ने जहर पीकर अपनी जिंदगी खत्म कर ली,आरोप है कि पीड़िता ने मौत को गले लगाने से पहले अनुज नाम के एक युवक पर छेड़छाड़ का गंभीर आरोप लगाया था और पुलिस से शिकायत भी किया था, पीड़िता की मौत के बाद आनन-फानन मे एसपी व अन्य पुलिस अधिकारी पीड़ित के घर पहुच कर जांच कर संबंधित को आवश्यक निर्देश दिए है।पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और जांच में जुट गई।
घटना पश्चिम शरीरा थाना क्षेत्र के एक गांव की है जहा की इंटर की एक छात्रा ने जहर पीकर आत्महत्या कर ली है।छात्रा के पिता की वर्षों पहले मौत हो चुकी है, मां किसी तरह बच्चों की परवरिश कर उन्हें पढ़ा-लिखा रही थी, बुधवार की शाम उनकी बेटी कॉलेज से लौटकर घर आई थी,परिजनों के मुताबिक, वो खाना-पीना किए बिना ही अपने कमरे में चली गई। इसके बाद काफी समय तक जब नहीं लौटी तो परिजन उसके कमरे में गए। यहां छात्रा के मुंह से झाग निकल रहा था। यह देख परिजनों के होश उड़ गए।
परिजनों ने बताया कि वे लोग छात्रा को आनन-फानन में अस्पताल लेकर पहुंचे,यहां छात्रा गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने उसे प्रयागराज रेफर कर दिया, प्रयागराज ले जाते समय छात्रा ने दम तोड़ दिया। परिजनों की मानें तो आत्महत्या करने वाली छात्रा ने अनुज नाम के एक युवक पर छेड़छाड़ और परेशान करने के आरोप लगाया था। वह इस बात को लेकर पुलिस के पास भी गई थी, और वहीं से लौटने के बाद छात्रा ने आत्महत्या किया है।
वही पश्चिम शरीरा थाना प्रभारी अभिलाष तिवारी ने बताया कि घटना के संबंध मे थाना पुलिस को कोई तहरीर नहीं मिली थी, परिजनों द्वारा सूचना दिए जाने पर शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और जांच की जा रही है, जैसे ही कोई साक्ष्य मिलता है उसी आधार कर कार्रवाई की जायेगी।