कौशाम्बी,
भरवारी में रामलीला नही तो चंदा नही का पोस्टर लगाकर लोगों ने जताया विरोध, धन आभाव के चलते कमेटी दो साल से नही करा रही रामलीला,
यूपी के कौशाम्बी जिले के नगर पालिका परिषद भरवारी के नया बाजार में 11 और 12 नवम्बर को दो दिवसीय दशहरा मेला आयोजित किया जाना है,ऐसे में रामलीला कमेटी के पदाधिकारी कमेटी में धन आभाव के चलते दो साल से रामलीला नही करा रहे है।भरवारी में दशहरा करवाना भी है ऐसे में रामलीला कमेटी के पदाधिकारी लोगों से चंदा लेने जाते है तो लोग रामलीला न होने की दुहाई देकर चंदा देने से आना कानी कर रहे है।
रामलीला कमेटी अध्यक्ष जितेन्द्र केसरवानी ने गुरूवार की दोपहर कमेटी के वरिष्ठ पदाधिकारियों के साथ बैठक कर बताया कि धन आभाव के चलते राम लीला करना सम्भव नही है। सिर्फ आने वाले 11 व 12 नवम्बर को दो दिवसीय दशहरा सम्पन्न कराया जायेगा। मीटिंग में निर्णय के बाद कुछ लोगों ने रातों रात नगर के दर्जनों जगहों पर पोस्टर लगाकर रामलीला न होने का विरोध करते हुए पोस्टर में लिखा की ” रामलीला नही तो चंदा नही” सुबह जब नया बाजार मोहल्ले के कुछ घरों के बाहर यह पोस्टर लगा देखा गया तो लोगों ने मामले की जानकारी रामलीला कमेटी के पदाधिकारियों को दी तो आनन फानन में घरों के बाहर चिपकाये गये पोस्टर को हटवाया गया।
कमेटी अध्यक्ष जितेंद्र केसरवानी ने बताया कि रामलीला कमेटी में धन आभाव के चलते रामलीला करवाना सम्भव नही है। रामलीला कमेटी का अभी स्थानीय लोगों से लगभग लाखों का एक मुश्त चंदा वसूलना बाकी है। कमेटी ने वरिष्ठ पदाधिकारियों की बैठक में सबको चंदा के बकाया के सम्बन्ध में जानकारी दे दी है। फिर भी कुछ शरारती तत्वों ने पोस्टर लगवाकर मेले को खराब करने की साजिश की है लेकिन वो असफल रहे।दो दिन का मेला भव्य रूप में कराया जाएगा।