नई दिल्ली,
क्या आपने 2000 के नोट घर पर दबा कर तो नही रखे,RBI 2000 रुपए के नोट बाजार से बहुत जल्द लेगा वापस,
केंद्रीय रिजर्व बैंक 2000 रुपये के नोट को चलन से वापस ले लेगा, लेकिन यह वैध मुद्रा बनी रहेगी, 8 नवंबर 2016 को केंद्र सरकार ने नोटबंदी का ऐलान किया था, इसके बाद 500 रुपये और 1000 रुपये के पुराने नोट बैन हो गए थे इसके बदले में केंद्रीय रिजर्व बैंक 500 रुपये के नए नोट और 2000 रुपये के नोट को चलन में लाया था। हालांकि कुछ ही साल में 2000 रुपये के नोट का सर्कुलेशन कम होता गया और ज्यादातर एटीएम से ये नोट गायब हो गए।अब रिजर्व बैंक ने वापस लेने का ऐलान कर दिया है।
यादि किसी के पास 2000 रुपए के नोट रखे है तो वह घबराए नहीं,लेकिन जल्द से जल्द वह अपने 2000 वाले नोट बैंको में जमा कर दे।