दुकान बंद कर घर जा रहे अधेड़ को हाइवे पर अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर,शव के ऊपर से गुजर गए कई वाहन,टुकड़ों में तब्दील हो गया अधेड़ का शव

कौशाम्बी,

दुकान बंद कर घर जा रहे अधेड़ को हाइवे पर अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर,शव के ऊपर से गुजर गए कई वाहन,टुकड़ों में तब्दील हो गया अधेड़ का शव,

यूपी के कौशाम्बी जिले में दुकान बंद कर घर जा रहे अधेड़ व्यक्ति को नेशनल हाइवे पर अज्ञात वाहन ने जबरदस्त टक्कर मार दी,टक्कर लगते ही अधेड़ हाइवे पर गिर गया और उसकी मौत हो गई,वही अंधेरा होने के चलते अधेड़ के शव के ऊपर से कई वाहन गुजर गए,जिसके चलते अधेड़ का शव टुकड़ों में तब्दील हो गया,घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और जांच में जुट गई।

घटना कोखराज थाना क्षेत्र के मलाक भायल गांव के सामने नेशनल हाईवे की है जहा रामखेलावन पुत्र श्रीपाल गौतम उम्र लगभग 58 वर्ष निवासी ग्रामसभा राला के मजरा तकीपुर चाकवन बाजार में मोची का काम करता था,वह चाकवन बाजार से अपने घर जा रहा था,जैसे ही वह हाइवे को पार करने लगा तभी अचानक एक अज्ञात वाहन ने उसे जोरदार टक्कर मार दी,टक्कर लगते ही वह जमीन पर गिर गया और उसके ऊपर से कई वाहन गुजर गए जिसके चलते उसके शव के कई टुकड़े हो गए।

घटना की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना पर मौके पर पहुंची कोखराज थाना पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और जांच में जुट गई है।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor