हत्या के 05 दोषियों को कोर्ट ने सुनाई आजीवन कारावास की सजा,प्रत्येक पर 25 हजार का लगाया अर्थदंड

कौशाम्बी,

हत्या के 05 दोषियों को कोर्ट ने सुनाई आजीवन कारावास की सजा,प्रत्येक पर 25 हजार का लगाया अर्थदंड,

यूपी के कौशाम्बी जिले में एक साल पहले जमीनी विवाद में हुई बुजुर्ग की हत्या मामले में कोर्ट ने हत्या के 5 दोषियों को आजीवन कारावास की सजा सुनाई है,कोर्ट ने सभी दोषियों पर 25- 25 हजार का अर्थदंड भी लगाया है,अर्थदंड न अदा करने पर 6- 6 माह की अतिरिक्त सजा सुनाई है।

मामला कोखराज थाना क्षेत्र के नौढ़िया आमद करारी गांव का है जहा 09 जून 2023 को वादी द्वारा सूचना दी गयी कि आरोपीगणों द्वारा खेत की हदबन्दी को लेकर एकराय होकर वादी के पिता व परिजनों को लाठी, डण्डे, कुल्हाड़ी व फरसे से हमला कर घायल कर दिया है, जिससे उनके पिता की अस्पताल ले जाते समय मृत्यु हो गयी।

जिसके सम्बन्ध में थाना कोखराज पर मु0अ0सं0 215/2023 धारा 147/148/149/307/302/504/506 भादवि पंजीकृत किया गया था। जिससे सम्बन्धित 05 अभियुक्तो 1. ब्रजराज उर्फ बादल 2. इन्द्रराज उर्फ चोखन पुत्रगण रामचन्द्र उर्फ भगवान जी 3. रूपचन्द्र उर्फ रुपई 4. रामचन्द्र उर्फ भगवान जी पुत्रगण रामकुमार उर्फ कुंवारे 5. संजय कुमार पुत्र रूपचन्द्र उर्फ रुपई निवासी नौढ़िया आमद करारी थाना कोखराज को शुक्रवार को न्यायालय सत्र न्यायाधीश जनपद कौशाम्बी द्वारा शासन की प्राथमिकता के आधार पर गम्भीर एवं जघन्य अपराधों में पैरवी कर अभियुक्तों को सजा दिलाने के क्रम में प्रभावी पैरवी कराते हुए मानिटरिंग सेल के माध्यम से प्रत्येक अभियुक्त को आजीवन कारावास तथा 25,000-25,000 /- रूपये के अर्थ दण्ड से दण्डित किया गया। अर्थदण्ड न अदा करने पर 06-06 माह के अतिरिक्त कारावास की सजा सुनाई गयी।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor