कौशाम्बी,
खेतों में चना का साग तोड़ने गई चार सहेलियां अचानक हुई गायब,परिजनों ने जताई अपहरण की आशंका,
यूपी के कौशाम्बी जिले में खेतों में चना का साग तोड़ने गई चार किशोरी सहेलियों अचानक गायब हो गई,जब चारो सहेलियां शाम को अपने अपने घर नहीं पहुंची तो परिजनो ने उनकी खोज शुरू की,नहीं मिलने पर परिजनों ने किशोरियों के अपहरण की आशंका जताते हुए पुलिस को शिकायती पत्र दिया है,पुलिस मामला दर्ज कर मामले की जांच में जुटी हुई है।
घटना पश्चिम शरीरा थाना क्षेत्र की है जहा 14,16 और 17 साल की चार सहेलियां गुरुवार को खेतों की तरफ चना का साग तोड़ने गई थी, देर शाम तक जब सभी वापस नहीं आई तो परिजन परेशान हो गए,परिजनों ने किशोरियों को खोजना शुरू किया,लेकिन वह नहीं मिली,जिसके बाद परिजनो ने पुलिस को इसकी लिखित सूचना दी है।परिजनों की सूचना पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है और किशोरियों की खोज में जुट गई है।