बलिया में बड़ा हादसा..मुंडन संस्कार में शामिल होने जा रहे श्रद्धालुओं की नाव पलटी,कई लोगो की मौत,कई अभी भी लापता,रेस्क्यू जारी

उत्तर प्रदेश,

मुंडन संस्कार में शामिल होने जा रहे श्रद्धालुओं की नाव पलटी, कई लोगो की मौत,कई अभी भी लापता,रेस्क्यू जारी,

यूपी के बलिया में सोमवार की सुबह मुंडन संस्कार के लिए जा रहे श्रद्धालुओं की नाव गंगा नदी में पलट गई, हादसे में महिलाओ सहित कई लोगों की मौत हो गई जबकि नाव पर सवार 20 से 25 लोगों के अभी भी लापता होने की बात कही जा रही है,बताया जा रहा है कि नाव पर क्षमता से अधिक 35 से अधिक लोग सवार थे।हादसे की सूचना पर जिले के अधिकारी मौके पर पहुंचे और घटना का जायजा लिया।

घटना बलिया के फेफना थाना क्षेत्र के माल्देपुर गंगा घाट का है जहा एक नाव पर 5 परिवार के लोग मुंडन संस्कार के लिए जा रहे थे तभी नाव पलट गई और हादसा हो गया,घाट पर मौजूद नाविकों ने 6 लोगों को नदी से बाहर निकाला, सभी लोगो को अस्पताल भेजा गया है,प्रशासन और स्थानीय लोग रेस्क्यू कार्य में जुटे हुए हैं।

घटनास्थल पर डीएम रवींद्र कुमार, एसपी राज करन नैय्यर सहित कई आलाधिकारी पहुंचे और रेस्क्यू ऑपरेशन का जायजा लिया।डीएम रवीन्द्र कुमार  ने बताया कि एक ही नाव पर 5 परिवार के लोग बैठे थे और बच्चे के मुंडन संस्कार के कार्यक्रम को कराने के लिए ये परिवार गंगा के उस पार जा रहा था, तभी बीच नदी में ही हादसा हो गया।नाव पलटने के कारणों का पता नहीं चल सका है। जानकारी की जा रही है। अब तक शवों की पहचान तक नहीं हो सकी है।

एक प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि नाव में बहुत ज्यादा लोग बैठे थे,घाट से छूटकर नाव कुछ ही दूर गई थी, तभी लोगों के चिल्लाने की आवाज आई। नाव पर बैठे लोग चिल्ला-चिल्लाकर बता रहे थे कि नाव में पानी भर रहा है। देखते-देखते नाव डूबने लगी। उस वक्त कुछ लोग पास के ही पीपा पुल के रस्सी को पकड़ लिए। नाविकों और कुछ स्थानियों की मदद से इन्हें बचाया गया। जबकि करीब 20 लोग पानी में डूब गए हैं जिनका रेस्क्यू चल रहा है।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor