कौशाम्बी,
भरवारी में घर के बाहर मासूम बच्ची के साथ बैठी है महिला,लगा रही है न्याय की गुहार,ससुराल के लोग घर बंद कर हुए फरार,
यूपी के कौशाम्बी जिले में एक महिला अपनी मासूम नवजात बच्ची के सतह घर के बाहर धरना देकर बैठी है,महिला को चकमा देकर उसका पति और ससुराल के लोग घर को बंद कर फरार हो गए है।परेशान महिला भूखी प्यासी अपने घर के बाहर मासूम बच्ची के साथ बैठी है और न्याय की गुहार लगा रही है।
मामला कोखराज थाना क्षेत्र के भरवारी कस्बे का है जहा मंझनपुर कोतवाली क्षेत्र के बेला फतेहपुर की रहने वाली कोमल ने आरोप लगाया है कि उसकी शादी लगभग तीन साल पहले भरवारी कस्बे के सतीश के साथ हुई थी,शादी के बाद उसको एक बच्ची हुई,लेकिन उसके बाद से ही कोमल को घर पर प्रताड़ित किया जाने लगा,और उसे मायके भेज दिया गया,इस बीच वह कभी कभी भरवारी आती थी, लेकिन ससुराल के लोग उसे फिर मायके भेज देते थे,कुछ महीने पहले कोमल को फिर से मायके भेज दिया गया और लगभग डेढ़ माह पूर्व कोमल को फिर एक बच्ची हुई तो ससुरालियों ने उसे मायके से नहीं बुलाया।
जिसके बाद वह मायके में रहने लगी और पिछले एक महीने में वह तीन बार अपनी ससुराल भरवारी आई लेकिन उसे। उसके पति और ससुराल जनो ने घर के अंदर घुसने नहीं दिया और घर बंद कर फरार हो गए।रविवार को कोमल अपनी दुधमुंही नवजात बच्ची के साथ अपनी ससुराल पहुंची तो उसके पति ने उसे मंझनपुर में चलकर मिलने के लिए कहा और घर को बंद कर फरार हो गया।
महिला ने आरोप लगाया है कि घर को बंद कर चले जाने के बाद से वह अपनी बच्ची के साथ सुबह से ही अपनी ससुराल के बाहर बैठी है लेकिन कोई उसकी सुनवाई नहीं कर रहा है,मोहल्ले वालो ने देखा तो उन्होंने भरवारी पुलिस चौकी में इसको सूचना दी,सूचना के बाद एक सिपाही पहुंचा और महिला से उसके पति का फोन नंबर लेकर पति सतीश से बात की,लेकिन सतीश ने पुलिस को भी बहाना बताकर एक घंटे बाद घर पहुंचने की बात कही,जिसके बाद पुलिस का सिपाही भी एक घंटे बाद आन एके लिए बोलकर चला गया ।वही महिला घर के बाहर बैठकर न्याय की गुहार लगा रही है।