कौशाम्बी,
भरवारी में चोरी करते रंगे हाथ पकड़ा गया शातिर चोर,ससुराल में रहकर चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहा था चोर,पुलिस ने भेजा जेल,
यूपी के कौशाम्बी जिले के भरवारी कस्बे में अपनी ससुराल में रहकर लगातार चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहा चोर रविवार को पुलिस के हत्थे चढ़ गया,मोहल्ले में ही चोरी करते समय रंगे हाथ पकड़े गए शातिर को साहिल को लोगो ने पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया,पुलिस ने आरोपी साहिल को पकड़कर उसके पास से चोरी कि बकरी और लोहे का जांगला बरामद किया है,पुलिस ने लिखापढ़ी कर साहिल को न्यायालय पेश किया जहा से उसे जेल भेज दिया गया।
भरवारी कस्बे के केशव नगर मोहल्ले में स्थित अपनी ससुराल में रहकर लगातार स्कूली छात्राओं की साइकिल और क्षेत्र में बकरी चोरी कर रहा शातिर चोर साहिल रविवार को चोरी करते हुए रंगे हाथ लोगो ने पकड़ लिया।चोरी की घटना के दौरान पकड़ गए शातिर चोर साहिल को पुलिस बुलाकर सौंप दिया गया ।शातिर चोर साहिल का स्कूली छात्र छात्राओं की साइकिल चोरी करते हुए घटना CCTV में भी कैद हुई थी,लेकिन पुलिस के चंगुल से वह भाग जाता था।
रविवार को शातिर चोर साहिल मोहल्ले में ही बकरी और लोहे का जांगला चोरी करते हुए रंगे हाथ पकड़ा गया।जिसे पुलिस को सौंप दिया गया,पुलिस ने आरोपी साहिल को पकड़कर पूछताछ की और लिखापढ़ी कर न्यायालय पेश किया जहा से उसे जेल भेज दिया गया।