कौशाम्बी,
भरवारी बाजार जा रही महिला की तेल के टैंकर से कुचलकर मौत,परिजनों में मचा कोहराम,पुलिस जांच में जुटी,
यूपी के कौशाम्बी जिले में निर्माणाधीन राम वनगमन मार्ग में डाइवर्जन के चलते तेज रफ्तार तेल टैंकर से कुचलकर भरवारी बाजार जा रही महिला की दर्दनाक मौत हो गई,महिला के मौत के बाद ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई,ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और ट्रक को कब्जे में लेकर जांच में जुट गई है।
घटना कोखराज थाना क्षेत्र के रसूलपुर गिरसा के पास की है जहा मंझनपुर से प्रयागराज की ओर जाने वाले रास्ते पर CG07 CQ 8607 एचपी के पेट्रोल टैंकर ने उर्मिला देवी पत्नी छोटेलाल निवासी ग्राम रामपुरवा को कुचल दिया,हादसे में महिला की मौके पर ही मौत हो गई।पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और ट्रक को कब्जे में लेकर जांच में जुटी हुई है।