नोटबंदी सेकेंड का बैंको में दिखा असर,लोगो ने जमा करना शुरू की 2000 की नोट,नही दिखी बैंको में भीड़

कौशाम्बी,

नोटबंदी सेकेंड का बैंको में दिखा असर,लोगो ने जमा करना शुरू की 2000 की नोट,नही दिखी बैंको में भीड़,

भारतीय रिजर्व बैंक के आदेश के बाद नोटबंदी सेकेंड के रूप में दो हजार रुपए की नोट का चलन आम जनता के लिए बंद कर दिया गया है,आज से आम जनता से यह दो हजार रुपए की नोट बैंक 30 सितंबर तक बैंक स्वीकार करेगा,वही इसका लीगल टेंडर अभी समाप्त नहीं किया गया है जिसके चलते दो हजार रुपए की नोट बैंक आम जनता को भुगतान के रूप में नही देगा।

आम जनता ने बैंको में जाकर अपने दो हजार रुपए के नोटों को जमा करना शुरू कर दिया है,बैंको में दो हजार रुपए की नोट को जमा करने के लिए अधिकतर महिलाएं और छात्र ही दिखाई पड़े।जिन्होंने अपने दो हजार के नोट को बैंक में जमा किया है।

भारतीय स्टेट बैंक एवम बड़ौदा यूपी बैंक के मैनेजर ने बताया कि हम सभी दो हजार रुपए की नोट को स्वीकार कर रहे है,जिनका खाता बैंक में है वह आसानी से जमा कर सकते है,और जिनका खाता बैंक में नही है उनके लिए रिजर्व बैंक के प्रावधान के अनुसार मात्र 10 नोट यानी 20 हजार रुपए ही जमा किए जा रहे है लेकिन उन्हें एक आधार कार्ड अथवा अन्य पहचान की प्रति जमा करनी अनिवार्य है।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor