कौशाम्बी,
बाराती और घरातियों में जमकर चले लाठी डंडे,बीच बचाव करने गए युवक की लाठी लगने से हुई मौत,कई घायल,
यूपी के कौशाम्बी जिले में बाराती और घरातियों में किसी बात को लेकर जमकर लाठी डंडे चले,विवाद में बीच बचाव करने गए युवक की लाठी लगने से मौत हो गई,जबकि कई अन्य घायल है,घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।
घटना कोखराज थाना क्षेत्र के बघेलापुर गांव की है जहा चरवा थाना क्षेत्र पकसराई गांव से बारात आई हुई थी,बारात में नशे की हालत में बाराती एवं घरातियों में विवाद हो गया और जमकर लाठी डंडे चलने लगे,बीच-बचाव के दौरान दावत में शामिल होने आए बब्लू पुत्र बासदेव निवासी बंधवा करारी को गंभीर चोट लग गई,जिसकी अस्पताल ले जाते समय मौत हो गई, जबकि कई और लोगों को चोट आई है और वह घायल है।
घटना के बाद गांव में अफरा तफरी का माहौल हो गया,सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा और घटना की छानबीन में जुटी हुई है।