कौशाम्बी,
सामाजिक बंधन बनी बाधा तो प्रेमी युगल ने ट्रेन के आगे लगा दी छलांग,प्रेमी युगल की हुई दर्दनाक मौत,
यूपी के कौशाम्बी जिले में सामाजिक बंधन प्रेम संबंधों में बाधा बनी तो प्रेमी युगल ने ट्रेन के आगे छलांग लगाकर आत्महत्या कर ली,प्रेमी युवक के आत्महत्या किए जाने की सूचना पर परिजनों में कोहराम मच गया,घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनो के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और जांच में जुट गई।
घटना सैनी कोतवाली क्षेत्र के अथ सराय रेलवे स्टेशन के पास की है जहा प्रेमी युगल शनि उर्फ़ चुन्डा पुत्र सोहन लाल उम्र 20 वर्ष रैदास और उमा देवी पुत्री मिश्री लाल 17 वर्ष पासी जाति के थे,यह दोनों वार्ड नंबर 4 महीड़िया माई रसूलपुर अझुवा के निवासी थे,इनका आपस में प्रेम संबंध था,दोनो के परिजन इस संबंध ले लिए राजी नहीं थे,जिसके चलते दोनों का आपस में मिलना बंद करा दिया गया,प्रेम सम्बन्ध में जब परिजन बाधक बन गए तो दोनों ने ट्रेन के आगे कूदकर अपनी जान दे दी।प्रेमी युगलों की मौत की जानकारी जैसे ही परिजनों को हुई कोहराम मच गया।
घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनो के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और जांच में जुट गई है।