कौशाम्बी,
बियर लेने जा रहे युवक पर कार सवार बदमाशो ने की फायरिंग,सर पर लगी गोली,हालत गंभीर,
यूपी के कौशाम्बी जिले मे बियर लेने जा रहे युवक पर कार सवार बदमाशो ने फायरिंग कर दी ,फायरिंग में गोली युवक की सिर पर लगी है,घटना के बाद पहुंची पुलिस ने घायल को निजी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया है।जहा उसका इलाज चल रहा है,प्यास मामले की जांच में जुटी हुई है।
घटना पिपरी थाना क्षेत्र के तिलहापुर की है जहा सागर पुत्र राम चंद्र उम्र 25 निवासी चायल कस्बा जो रात में 9 बजे रात में घर से टहलते टहलते यह तिल्हापुर मोड़ स्थित मधुबन प्लाट में बियर लेने जा रहा था, इसी दौरान मधुबन प्लांट के अंदर रास्ते में कार सवार बदमाशो ने उसपर फायरिंग कर दी।गोली उसकी सर पर जा लगी और वह जमीन पर गिर पड़ा और तड़पने लगा।
वहा पर रहे लोगो ने घायल को नजदीक के अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया है। जहाँ उसका इलाज जारी है । मौके पर पुलिस फोर्स पहुंची और मामले की जाँच में जुटी हुई है।