कौशाम्बी,
प्रदर्शनी में प्रतिभाग करने वाले इच्छुक वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट उद्यमी/कारीगर 15 दिवस के अन्दर जमा करें आवेदन,
यूपी के कौशाम्बी उपायुक्त उद्योग जिला उद्योग प्रोत्साहन एवं उद्यमिता विकास केन्द्र के0के0 अमर ने अवगत कराया है कि आई0आई0ए0 द्वारा 24 से 26 फरवरी 2025 के मध्य यशोभूमि, नई दिल्ली में इंटिमासिया प्रदर्शनी वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट विपणन योजनान्तर्गत आयोजित की जायेंगी।
उन्होंने जनपद के इच्छुक वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट उद्यमी/कारीगरों से अनुरोध किया है कि जो भी उद्यमी प्रदर्शनी में प्रतिभाग करना चाहते हैं, वे अपना आवेदन पत्र कार्यालय उपायुक्त उद्योग, जिला उद्योग प्रोत्साहन एवं उद्यमिता विकास केन्द्र, मंझनपुर में 15 दिन के अन्दर उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें, ताकि आयोजित संस्था आई0आई0ए0 को ससमय सूचित किया जा सकें।