कौशाम्बी जिले के 5 परीक्षा केंद्रों पर UPPCS की प्रारंभिक परीक्षा पुलिस और प्रशासन की चाक चौबंद व्यवस्था में संपन्न

कौशाम्बी,

कौशाम्बी जिले के 5 परीक्षा केंद्रों पर UPPCS की प्रारंभिक परीक्षा पुलिस और प्रशासन की चाक चौबंद व्यवस्था में संपन्न,

यूपी के कौशाम्बी जिले के 5 परीक्षा केंद्रों पर UPPCS की प्रारंभिक परीक्षा रविवार को पुलिस और प्रशासन की चाक चौबंद व्यवस्था में परीक्षा संपन्न हो गई ,परीक्षार्थियों को सुबह 8 बजे से परीक्षा केंद्र मे प्रवेश दिया जाने लगा,सुबह 9:30 से 11:30 बजे तक प्रथम पाली की परीक्षा शुरू हुई और दोपहर में 2.30 बजे से 4.30 बजे तक दूसरी पाली की परीक्षा सकुशल संपन्न हो गई।

UPPCS- 2024 की प्रथम पाली की प्रारंभिक परीक्षा रविवार को दो पालियों में संपन्न हो गई ,परीक्षा केंद्रों पर प्रत्येक परीक्षार्थी का गेट पर प्रवेश चेक करने के बाद अंदर जाने दिया गया है,सुबह से ही परीक्षा केंद्र के बाहर परीक्षार्थियों की लम्बी कतार लगी हुई थी।

डीएम मधुसूदन हुल्गी,एसपी बृजेश कुमार श्रीवास्तव ने परीक्षा केंद्रों का सुबह से ही निरीक्षण किया और लगातार सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया,वही सीओ सिराथू अवधेश विश्वकर्मा ने परीक्षा केंद्रों पर पहुंचकर सुरक्षा व्यवस्था जांची।सभी परीक्षा केंद्रों पर भारी मात्रा में पुलिस फोर्स,इंटेलिजेंस और प्रशासन के लोग मुस्तैद रहे।

डीएम मधुसूदन हुल्गी ने बताया कि जनपद में 5 परीक्षा केंद्रों पर PCS की प्रारंभिक परीक्षा सकुशल संपन्न कराई जा रही है।लगभग 60% परीक्षार्थियों की उपस्थित हुई है,पुलिस और प्रशासन के लोग मुस्तैदी से लगे हुए है।परीक्षा सकुशल संपन्न हो गई है।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor