यमुना घाट पर ट्रक में बालू लोड करने गया ट्रक का खलासी नहाने के दौरान यमुना में डूबा,पुलिस खोज में जुटी

कौशाम्बी,

यमुना घाट पर ट्रक में बालू लोड करने गया ट्रक का खलासी नहाने के दौरान यमुना में डूबा,पुलिस खोज में जुटी,

यूपी के कौशाम्बी जिले में यमुना घाट पर ट्रक में बालू लोड करने गया ट्रक का खलासी नहाने के दौरान यमुना में गहरे पानी में चला गया और डूब गया,सूचना पर पहुंची पुलिस गोताखोर के माध्यम से खोज में जुटी हुई है।यमुना में डूबा हुआ युवक रायबरेली जिले के सलवन थाना क्षेत्र का रहने वाला है।

घटना सरायअकिल के भखन्दा बालू घाट की है जहा ट्रक में बालू लोड करने के लिए रायबरेली के सलवन थाना क्षेत्र का रहने वाला अंकित सोनकर पुत्र राजू सोनकर ट्रक में खलासी का काम करता है,हमेशा की तरह वह ट्रक में बालू लोड करने के लिए सरायअकिल थाना क्षेत्र के भखन्दा बालू घाट पहुंचा था,ट्रक को साइड में लगाकर वह यमुना में नहाने चला गया,नहाने के दौरान उसका पैर फिसल गया और वह गहरे पानी में चला गया, घाट पर रहे अन्य लोगो ने तलाश करने का प्रयास किया लेकिन वह नही मिला,लोगो की सूचना पर पहुंची सराय अकिल थाना पुलिस गोताखोरों के सहारे से उसे खोज रही है।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor